उदित वाणी, जमशेदपुर: आजसू पार्टी के पूर्वी सिंहभूम जिला समिति के अध्यक्ष कन्हैया सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त से मुलाकात की और जमशेदपुर में यातायात व्यवस्था से संबंधित गंभीर समस्याओं से अवगत कराया. प्रतिनिधिमंडल ने इन समस्याओं के शीघ्र समाधान की मांग की.
वाहनों की जांच और बढ़ते अपराध
जिले में पुलिस को वाहनों की जांच में लगा दिया गया है, लेकिन इसका नकारात्मक असर यह हुआ है कि शहर में अपराधों की घटनाओं में वृद्धि हो रही है. हत्या, लूट, चैन स्नैचिंग, डकैती, चोरी और मादक पदार्थों का कारोबार जैसे अपराधों में लगातार वृद्धि हो रही है. पुलिस की कार्यशैली केवल दोपहिया वाहनों तक सीमित है, जबकि तीन पहिया, चार पहिया और बड़े वाहनों की जांच नहीं की जाती. इन वाहनों के ड्राइविंग लाइसेंस और अन्य कागजात की कोई जांच नहीं होती, जिससे सुरक्षा की स्थिति में गंभीर खामी बनी हुई है.
शहर के कई हिस्सों में पुलिस हेलमेट चेकिंग के नाम पर हर 500 मीटर की दूरी पर छिपकर खड़ी रहती है. बगैर हेलमेट वालों पर इस तरह से झपट्टा मारा जाता है जैसे वे कोई अपराधी हों. यह न केवल अव्यवहारिक है, बल्कि जनता के प्रति पुलिस की संवेदनहीनता को भी दर्शाता है.
जुर्माना वसूली का अनैतिक तरीका
कुछ अधिकारियों द्वारा जुर्माना वसूले जाने के बाद, उसी व्यक्ति से दूसरी बार जुर्माना वसूलने के मामले सामने आए हैं. इस दौरान, उन व्यक्तियों को घंटों सड़क पर खड़ा किया जाता है, जिससे उनका मानसिक शोषण होता है.
शहर की मुख्य सड़कों पर बड़े वाहनों का ठहराव लगातार समस्या बन चुका है. जैसे कि स्वर्णरेखा बर्निंग घाट से मानगो चौक, मिनिफिट टीओपी से साउथ गेट, आरडी टाटा गोलचक्कर से बर्मामाइंस तक, और अन्य प्रमुख सड़कों पर जाम लगता है. इन स्थानों पर दुर्घटनाओं की संख्या में वृद्धि हो रही है, जिससे कई परिवार एक साथ प्रभावित हो रहे हैं.
गलत पास जारी करना
अखबारों के माध्यम से यह जानकारी मिली है कि ट्रैफिक डीएसपी द्वारा नो इंट्री के समय में बड़े वाहनों के लिए शहर में प्रवेश हेतु पास जारी किए जाते हैं. यह प्रक्रिया गलत है. यदि पास जारी किए जाते हैं, तो यह किस कानून के तहत किया जाता है, और अगर ऐसे पासधारी वाहनों से दुर्घटना होती है, तो मृतकों के परिवारों को मुआवजा मिलेगा या नहीं, यह भी एक बड़ा सवाल है.
आंदोलन की चेतावनी
जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह ने कहा कि जमशेदपुर में यातायात पुलिस की कार्यशैली से जनता में आक्रोश है. यदि इस स्थिति में सुधार नहीं हुआ, तो यह और भयावह हो सकती है. उन्होंने उपायुक्त महोदय से शीघ्र सुधार की अपील की. यदि आवश्यक कार्यवाही नहीं की जाती है, तो आजसू पार्टी सड़क पर उतरकर चरणबद्ध आंदोलन करेगी.ज्ञापन में जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह के साथ अप्पू तिवारी, मंगल टुडू, चंदेश्वर पांडेय, सोमू भौमिक, शैलेन्द्र सिन्हा, मृत्युजंय सिंह, देवाशीष चौधरी, विमल मौर्या, मंजीत सिंह, सुधीर सिंह, चंदन सिंह, राजेश चौधरी, मुन्ना जी और अन्य उपस्थित थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।