उदित वाणी, जमशेदपुर: टैगोर सोसायटी के तत्वावधान में रवीन्द्र भवन साकची में शनिवार 24 दिसंबर को ती दिवसीय आर्ट कैंप सह प्रदर्शनी का शुभारंभ हुआ. कैंप में शहर के नामचीन कलाकारों के साथ नवोदित कलाकार भाग ले रहे हैं.
इसमें चित्रकारों के साथ ही मूर्तिकला और हस्त शिल्प कला के कलाकारों की भागीदारी भी हो रही है. 26 दिसंबर तक चलने वाले इस कैंप में सत्यव्रत कर्मकार, बिप्लव रॉय, बादल प्रमाणिक, श्रीमती कर्मकार, कृष्णा महतो, नीलाद्री सेन, पंकज पॉल, प्रवीर शॉ, उत्तम मल्लिक, शुभेन्दू विश्वास, रूचि बंसल, बिजय चित्रकार, राजा मुखी, आशीष घोष, सुमिता बनर्जी, राधानाथ मल्लिक भाग ले रहे हैं.
हमेशा खबरों से अपडेट रहने के लिए फॉलो करे….
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।