उदित वाणी, जमशेदपुर: रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर ग्रीन द्वारा आज शनिवार को मानगो में “स्वावलंबन” केंद्र का उद्घाटन किया गया. इस केंद्र का उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए विभिन्न व्यावसायिक प्रशिक्षण प्रदान करना है. इस अवसर पर मुख्य अतिथि और बिहार झारखंड रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3250 के जिला गवर्नर विपिन चाचन ने अपने संबोधन में कहा कि यह केंद्र महिलाओं के आत्मनिर्भरता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा.
“स्वावलंबन” केंद्र का उद्देश्य और महत्वपूर्ण योगदान
रोटरी ग्रीन की अध्यक्ष अनन्ना दत्ता ने कहा कि “स्वावलंबन” केंद्र उन जरूरतमंद महिलाओं के लिए एक सशक्त माध्यम बनेगा, जिन्हें प्रशिक्षण और रोजगार की आवश्यकता है. यहां महिलाएं सिलाई के साथ-साथ अन्य व्यावसायिक प्रशिक्षण भी प्राप्त करेंगी, जिससे वे सम्मान और हुनर के साथ आजीविका पा सकें और अपना जीवन खुशहाल बना सकें.
नवीन स्किल के साथ प्रशिक्षण का विस्तार
रोटरी ग्रीन की सचिव ममता मिश्रा ने कहा कि समय के साथ “स्वावलंबन” केंद्र में प्रशिक्षण का दायरा बढ़ाया जाएगा और नए स्किल को भी शामिल किया जाएगा. यह केंद्र महिलाओं को उनके हुनर को बेहतर बनाने और आत्मनिर्भरता की ओर कदम बढ़ाने का एक उत्कृष्ट अवसर प्रदान करेगा.
विशेष अतिथि डॉ. आर. भारत की सराहना
कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में रोटरी के क्षेत्र में जानी पहचानी शख्सियत और प्लास्टिक सर्जन डॉ. आर. भारत ने “स्वावलंबन” केंद्र की शुरुआत पर बधाई दी. उन्होंने इसे महिलाओं की आत्मनिर्भरता के लिए एक सराहनीय पहल बताया और कहा कि इस तरह की योजनाओं से महिलाओं को सशक्त बनाना और समाज में उनकी भागीदारी को बढ़ावा देना आवश्यक है. इस अवसर पर रोटरी ग्रीन के प्रदीप मिश्रा, फजल इमाम, डॉ. के के लाल और अन्य सदस्य भी उपस्थित थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।