उदित वाणी, जमशेदपुर: जमशेदपुर हेल्थ अवेयरनेस एसोसिएशन द्वारा एग्रिको में आयोजित 22वें समर कैंप का उद्घाटन रविवार को जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिमा साहू ने किया। उद्घाटन कार्यक्रम एग्रिको मैदान में आयोजित हुआ, जिसमें वाई आनंद राव, संजीव दास, अभिषेक अग्रवाल सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। यह समर कैंप 11 मई से 25 मई तक चलेगा और इसमें बच्चों को क्रिकेट, फुटबॉल, बैडमिंटन, योगा, वॉलीबॉल, खो खो जैसी विभिन्न खेलों का प्रशिक्षण दिया जाएगा। साथ ही माता-पिता को भी खेलकूद की गतिविधियों से अवगत कराया जाएगा, ताकि वे भी इस 15 दिनों के समर कैंप में भाग लेकर मनोरंजन कर सकें।
विधायक का प्रेरक संदेश
उद्घाटन के मौके पर विधायक पूर्णिमा साहू ने कहा कि समर कैंप जैसे आयोजनों से बच्चों में छिपी प्रतिभाओं का विकास होता है और उनका आत्मविश्वास बढ़ता है। उन्होंने कहा कि खेल बच्चों को अनुशासन सिखाने के साथ जीवन में लक्ष्यों के प्रति समर्पण की प्रेरणा देते हैं। वे स्वयं अपनी बेटी को समर कैंप में भेज रही हैं, ताकि वह खेलों के माध्यम से नया कुछ सीख सके। साथ ही, उन्होंने सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
उपस्थित गणमान्य लोग
इस अवसर पर एग्रिको हेल्थ अवेयरनेस एसोसिएशन के अध्यक्ष जे बेहरा, महासचिव रमेश कुमार पांडेय, संरक्षक भूपेंद्र सिंह, रामबाबू तिवारी, जे पी सिंह, सुनील आहूजा, अरुण कुमार, अनिल पांडेय, निरंजन मांझी, रमेश अग्रवाल, संजय सिंह, प्रेमनाथ, चंदर प्रसाद, बाला दुबे, चंद्रशेखर सिंह, सुशील श्रीवास्तव, प्रसेनजीत बनर्जी समेत कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।