उदित वाणी, जमशेदपुर: जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने रविवार को नगर विकास विभाग, 15वें वित्त आयोग और विधायक निधि से संचालित लगभग 1 करोड़ 17 लाख रुपये की लागत की चार महत्वपूर्ण योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इस अवसर पर विशेष रूप से जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो भी उपस्थित थे.
सामुदायिक भवन का उद्घाटन
इन योजनाओं में सोनारी, वार्ड संख्या 1 के न्यू प्लॉट नं. 554, खाता संख्या 622 में लगभग 20 लाख रुपये की लागत से बने सामुदायिक भवन का उद्घाटन किया गया. यह भवन क्षेत्रवासियों के लिए एक महत्वपूर्ण सुविधा साबित होगा.
वेद अध्ययन एवं अनुशीलन केन्द्र का शिलान्यास
इसके अलावा, विधायक ने साकची स्वर्णरेखा तट पर 10 लाख रुपये से अधिक की लागत से बनने वाले वेद अध्ययन एवं अनुशीलन केन्द्र का शिलान्यास किया. इस केंद्र के माध्यम से क्षेत्र के लोगों को वेद अध्ययन और धार्मिक अनुशासन का लाभ मिलेगा.
सड़कों का शिलान्यास
सरयू राय ने 15वें वित्त आयोग के मद से 80 लाख रुपये से अधिक की लागत से सोनारी के खूंटाडीह, नर्स क्वार्टर चौक से दयानंद स्कूल, निर्मल नगर सहित अन्य क्षेत्रों में सड़कों का शिलान्यास किया. इन सड़कों के निर्माण से क्षेत्रवासियों को यातायात में राहत मिलेगी और विकास को गति मिलेगी.
यात्री शेड का उद्घाटन
विधायक सरयू राय ने विधायक निधि से 6 लाख रुपये की लागत से सोनारी के स्वर्ण विहार अपार्टमेंट के पास डोबो पुल के पास यात्री शेड का भी उद्घाटन किया. यह यात्री शेड क्षेत्र के यात्रियों को अधिक सुविधा और सुरक्षा प्रदान करेगा.
उपस्थित प्रमुख लोग
इस उद्घाटन समारोह में जनसुविधा प्रतिनिधि मुकुल मिश्रा, सांसद प्रतिनिधि चितरंजन वर्मा, रवि ठाकुर, राणा प्रताप सिंह, एसएन सिंह, प्रशांत पोद्दार, प्रदीप सिंह, उषा देवी, लालू रजक, अतुल सिंह, उत्तम कुमार, महेन्द्र यादव, संजय रजक, नारायण प्रसाद सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।