जमशेदपुर: जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिमा दास साहू ने शुक्रवार को बिरसानगर ज़ोन नंबर 6 स्थित तमाड़िया सरकारी स्कूल के पास 16 योजनाओं का विधिवत उद्घाटन किया. इन योजनाओं के अंतर्गत सड़क निर्माण, नाली मरम्मत, पेवर्स ब्लॉक बिछाने और अन्य आधारभूत संरचनात्मक कार्य किए जाएंगे.
सड़कों की बदहाली से मिलेगा निजात
विधायक ने उद्घाटन समारोह में कहा कि क्षेत्र में कई सड़कों की स्थिति अत्यंत जर्जर है. इनकी मरम्मत और पुनर्निर्माण का कार्य जल्द ही शुरू किया जा रहा है. जहां सड़कें नहीं हैं, वहां नई सड़कें बनाई जाएंगी. यह कार्य चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा.
नालियों की बदहाल व्यवस्था में होगा सुधार
उन्होंने बताया कि कई इलाकों में नालियों की स्थिति दयनीय है, जिससे बरसात में जलजमाव की समस्या उत्पन्न होती है. इन समस्याओं को ध्यान में रखते हुए नाली निर्माण और मरम्मत को प्राथमिकता दी गई है.
विकास कार्यों में शामिल क्षेत्र
इन योजनाओं के तहत बर्मामाइंस, जुगसलाई, गोलमुरी सहित कई क्षेत्रों में करोड़ों रुपये की लागत से विकास कार्य होंगे. विधायक ने स्पष्ट किया कि योजनाओं का लाभ सीधे आम जनता को मिलेगा और इन कार्यों की नियमित निगरानी की जाएगी.
जनता से संवाद और सहभागिता पर जोर
कार्यक्रम के दौरान विधायक ने स्थानीय नागरिकों से संवाद भी किया और क्षेत्रीय आवश्यकताओं पर चर्चा की. उन्होंने भरोसा दिलाया कि जनता की हर छोटी-बड़ी मांग पर गंभीरता से विचार किया जाएगा और योजनाओं में उनकी सहभागिता भी सुनिश्चित की जाएगी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।