उदित वाणी, रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव बुधवार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया. इस बार का चुनाव कई मायनों में खास रहा, जहां विभिन्न दलों ने अपने वादों और प्रचार अभियानों से जनता को लुभाने की कोशिश की. 23 नवंबर को चुनाव परिणाम सामने आएंगे, जो राज्य की राजनीतिक दिशा तय करेंगे.
गुरुवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पूरी तरह रिलैक्स मूड में दिखे. चुनावी थकान से राहत लेते हुए उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ तस्वीरें साझा कीं. उन्होंने लिखा, “चुनाव प्रचार समाप्ति पर फुर्सत के कुछ क्षण.”
परिवार संग सुकून के पल
इन तस्वीरों में हेमंत सोरेन हेमंत अपने आंगन में टी-शर्ट और शॉर्ट्स पहने आराम से बैठे हैं. उनकी पत्नी कल्पना सोरेन उनके सिर पर ‘चंपी’ (तेल की मालिश) करती नजर आ रही हैं. हेमंत सोरेन पूरी तरह से रिलैक्स मूड में हैं और उनके पास दोनों कुत्ते भी बैठे हैं, जिन्हें वह प्यार से सहला रहे हैं. यह दृश्य उनके परिवार और सुकून भरे पल को दर्शाता है.
चुनाव के बाद की रणनीति
इससे पहले मुख्यमंत्री ने झामुमो के सभी प्रत्याशियों और कार्यकर्ताओं के साथ ऑनलाइन बैठक की. बैठक में उन्होंने सभी की कड़ी मेहनत की सराहना करते हुए कहा, “आप सभी ने दिन-रात खून-पसीना बहाकर काम किया है. इसके लिए मैं आप सभी का आभार और जोहार व्यक्त करता हूं.”
सीएम ने बैठक में आगे कहा, “अब 23 तारीख तक हमें पूरी प्रतिबद्धता और जोश के साथ भाजपा की हर साजिश को नाकाम करना है. जनता का विश्वास जीतकर उसे बनाए रखना हमारी प्राथमिकता है.”
हेमंत सोरेन का यह अंदाज उनके समर्थकों और कार्यकर्ताओं के बीच प्रेरणा का स्रोत है, जो उन्हें एक मेहनती नेता और एक पारिवारिक व्यक्ति के रूप में देखता है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।