उदित वाणी जमशेदपुर :आशी नेल्सा इवेंट्स प्राइवेट लिमिटेड व मारवाड़ी युवा मंच और मिडिया मार्ट के संयुक्त तत्वधान में 8 से 19 मई तक गोपाल मैदान में चल रहे टाटानगर इंटरनेशनल ट्रेड फेयर 2022 में लगातार भीड़ उमड़ रही है. लोग यहां जरूरी सामानों की खरीदारी कर रहे हैं. उक्त जानकारी देते हुए संचालक आशीष श्रीवास्तव एवं सुमित खुराना ने संयुक्त रूप से कहा कि इस ट्रेड फेयर के आयोजन का मकसद जनता को घरेलु उपयोगी उत्पाद व देश और विदेश के ख्याति प्राप्त उत्पाद एक ही परिसर में उचित मूल्य पर उपलब्ध करवाना है.
यहां पर पंजाबी लेडीज सुट्स, मुम्बई से आयी खुबसूरत एवं बेहतर गुणवत्ता वाली आर्टीफिशियल ज्वेलरी, कानपुर लेदर हाउस के लेदर आयटम्स, हर्बल हेयर ऑयल, सिंगापुर से आये कई मेडिकल आयटम्स के साथ ही फर्नीचर की विशाल श्रृंखला के अलावा घर की साज-सज्जा के कई ऑप्शन मिल रहे हैं. इस ट्रेड फेयर में जयपुरी बेडशीट, हैंडवर्क साड़ी, बिना पानी के कूलर, कश्मीरी शॉल, लखनवी चिकेन, बनारसी साड़ी, हॉलीवुड सूट, खादी की उत्पाद, हैदराबादी ज्वेलरी, कानपुर की लेदर, पंजाबी फुलकारी, जूती, राजस्थानी चूर्ण, बांग्लादेश की साडिय़ां, अफगानिस्तान के ड्राई फ्रूट्स, सिंगापुर के इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पाद, सहारनपुर की फर्नीचर, खुर्जा, फेमस क्रॉकरी, कोलकाता टेराकोटा, राजस्थानी अचार, राजस्थानी मोजड़ी, चन्देरी सिल्क साड़ी, भागलपुरी सिल्क, फिरोजाबाद की चूडिय़ां, भदोही की कारपेट, हरियाणा हैंडलूम टी-शर्ट, बंगाल की काथा वर्क, लेडीज पर्स, रियल एस्टेट, इलेक्ट्रॉनिक, हिन्द वियर, ऑटोमोबाइल, एल आई सी, होम डेकॉर, होम एप्लायंसेज, कॉस्मेटिक, किचेन वेयर, हैंडलूम एंड हैंडीक्राफ्ट, मैसूर नमकीन के साथ ही बच्चों के लिए झूले की व्यवस्था है. इसके अलावा सोने के आभूषणों के अत्याधुनिक डिजाइनों एवं अपने गुणवत्ता के लिए प्रसिद्ध तनिष्क का भी स्टॉल लगा है. साथ ही कैच मसाला, सदगुना मसाला, हिन्दवेयर, कुचिना, सराची, श्रीनाथ होम्स, श्रीनाथ यूनिवर्सिटी, बीएलबी प्रोमोटर्स, अर्बन होम्स, त्रिवेणी डेवलपर्स, स्मार्ट ग्रुप, द क्युट ग्रुप, पी जे निर्माण, बीए कॉलेज, बीएस इंटरप्राईजेज, सीप एबाकस, मां कल्याणी सुजूकी, उत्कल ऑटो वर्क्स, स्काइवे, टाटा पावर सोलर, हातील, रन टोटो, न्यू आशियाना, वंडरशेफ, हुंडई, टीवीएस, सुजुकी, महिन्द्रा, एम्पियर इलेक्ट्रीक स्कूटर, जैन कॉलेज की प्रतिष्ठान अरका जैन कॉलेज, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ इंडिया, एलआईसी, पंजाब नैशनल बैंक, राजस्थानी नमकीन, इमेटेशन ज्वेलरी, टाटा सोलर के भी स्टॉल लगे हैं. इसके साथ ही यहां देश भर के विभिन्न तरह के लजीज व्यंजन मिलेंगे. ट्रेड फेयर के लिए मेंटेनेंस फीस 20 रुपए रखा गया है. आयोजकों का कहना है कि हर एंट्री पर निश्चित उपहार एवं डिस्काउंट भी मिलेंगे
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।