उदित वाणी, पटमदा: झारखंड में हेमंत सोरेन की सरकार भ्रष्टाचार के लिए ही बनाई गई है इसलिए उस सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए आज भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण धरना में शामिल हुए हैं।
इस सरकार में बिजली बिल जमा नहीं करने पर केस तो कर दी जाती है लेकिन ट्रांसफॉर्मर जलने पर स्थानीय विधायक मंगल कालिंदी और विभागीय अधिकारी ध्यान नहीं देते हैं। इसलिए क्षेत्र के लोग सरकार के खिलाफ यहां आक्रोश व्यक्त करने पहुंचे हैं। यह बातें बुधवार को पटमदा व कमलपुर मंडल भाजपा की ओर से पटमदा प्रखंड मुख्यालय में आयोजित हल्ला बोल सह जनाक्रोश प्रदर्शन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष गुंजन यादव ने कहीं।
उन्होंने कहा कि रघुवर सरकार द्वारा क्षेत्र के सांसद विद्युत वरण महतो की पहल पर पटमदा में जिस कोल्ड स्टोरेज का निर्माण यहां के किसानों लिए कराया था उसे अभी तक यहां के विधायक चालू नहीं करवा पाये हैं। इसलिए आज भी यहां की सब्जियों को उचित मूल्य नहीं मिल पा रहा है और सब्जियां सड़ रही है। जब किसान अपने कृषि उत्पाद को बेच नहीं पायेंगे तो बिजली का बिल कैसे चुका पायेंगे। रघुवर सरकार में पटमदा के जिन सड़कों का निर्माण कराया गया आज सभी सड़कें जर्जर हो चुकी है और उसकी मरमत भी 3 साल के दौरान हेमंत सरकार में नहीं हुई है।
उन्होंने बांग्ला व हिंदी दोनों ही भाषा में संबोधित करते हुए हेमंत सरकार पर जमकर हमला बोला और सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को जनता को बेवजह परेशान करने वाला बताया।कहा कि झूठे वादे कर सत्ता हासिल करने वाले हेमंत सोरेन ने न तो पांच लाख नौकरी दी, न बेरोजगारी भत्ता। पेट्रोल में सब्सिडी भी नहीं मिली। सरकार आपके द्वार कार्यक्रम चल रहा है और कर्मचारी हड़ताल पर है, ऐसे में कितना काम हो रहा है यह सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है।
उन्होंने स्थानीय प्रशासन पर भी भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं को मजबूती के साथ लड़ाई करने का आह्वान किया। करबो, लड़बो और जीतबो के नारे के साथ संघर्ष करने की सलाह दी। जिला उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार महतो ने कहा कि पटमदा प्रखंड एवं अंचल कार्यालय में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। उन्होंने आरोप लगाया कि अंचल कार्यालय में बिना पैसे के जमीन का ऑनलाइन नहीं होता है और बिना ऑनलाइन इंट्री किए लगान जमा नहीं कर सकते हैं। कहा कि स्थानीय विधायक बिजली विभाग को हिदायत देते हैं कि एक भी उपभोक्ता के खिलाफ केस नहीं होना चाहिए और दूसरी तरफ विभागीय कर्मचारी गांव में जाते हैं बिजली का कनेक्शन काटने के लिए। उन्होंने प्रखंड कार्यालय के कर्मचारियों द्वारा बनकुंचिया के 28 लाभुकों का नाम पीएम आवास के आवास प्लस की सूची से नाम को हटाकर दूसरे लोगों से पैसे लेकर नाम इंट्री कराने का आरोप लगाया।
मौके पर भाजपा के किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष सह जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी मुचीराम बाउरी, अजा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष विमल बैठा, अजा मोर्चा के जिलाध्यक्ष अजीत कालिंदी, जिला पार्षद प्रदीप बेसरा, शरत सिंह सरदार, बासुदेव मंडल, संदीप कुमार मिश्रा, जटाशंकर पांडेय, मनोज सिंह, राजीव कुमार, सदानंद महतो, काजू सांडिल व नीलू मछुआ आदि ने भी संबोधित करते हुए राज्य सरकार के खिलाफ हमला बोला। कार्यक्रम का संचालन मंटू चरण दत्त जबकि धन्यवाद ज्ञापन प्रधान चंद्र महतो ने किया। मौके पर प्रखंड प्रमुख सुश्री बालिका सोरेन, निरंजन रजक, कृष्णपद सिंह, धरनीधर महतो, प्राणकृष्ण महतो, बंकिम महतो, इन्द्रनारायण महतो, परीक्षित महतो, सुनील रजक आदि मौजूद थे। कार्यक्रम के अंत में एक प्रतिनिधिमंडल द्वारा बीडीओ के नाम सीओ चंद्रशेखर तिवारी को 12 सूत्री मांग पत्र सौंपा गया।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।