उदित वाणी, जमशेदपुर: जमशेदपुर विमेंस यूनिवर्सिटी में कुलपति प्रो. अंजिला गुप्ता ने हॉस्टल की छात्राओं के साथ मातृशक्ति मां दुर्गा की आराधना की और दीप प्रज्ज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया. विषय प्रवेश एवं स्वागत अमृता कुमारी द्वारा किया गया. वन्दना नृत्य द्वारा मां दुर्गा की वंदना की गई. सामूहिक बांग्ला गीत, मां दुर्गा के नौ रूपों और महिषासुर से संबंधित लघु नाटिका, ढाका बाजा काशो बाजा, पायल बाजे, फागुनेरो मोहनाय, बोलो दुर्गा मां, गरबा नृत्य इत्यादि कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए. कुलपति ने दुर्गापूजा एवं नवरात्र की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यदि मां न हो तो सृष्टि का अन्त हो जाएगा. मां दया, शक्ति और प्रेम की प्रतिमूर्ति है. मंच का संचालन स्नेहा तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ. रत्ना मित्रा ने किया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से डीन डॉ. किश्वर आरा, डॉ. अन्नपूर्णा झा, डॉ. सलोमी, डॉ मनीषा टाइटस, डॉ पुष्पा कुमारी, डॉ. रिजवाना परवीन, डॉ. संजोय भुईया, डॉ. सुशील तिवारी, सभी संकायों के शिक्षकगण एवं छात्राएं उपस्थित थे.
यूनिवर्सिटी में लाईब्रेरी ओरिएंटेशन डे का आयोजन
जमशेदपुर विमेंस यूनिवर्सिटी में कुलपति प्रो. अंजिला गुप्ता के निर्देशन में लाइब्रेरी ओरिएंटेशन डे मनाया गया. लाइब्रेरी इंचार्ज डॉ. रिजवाना ने कार्यक्रम के समन्वयक की भूमिका निभायी. सर्वप्रथम कार्यक्रम के अतिथियों, वित्त पदाधिकारी डॉ. प्रभात कुमार पाणी और डीएसडब्ल्यू डॉ किश्वर आरा ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. डॉ. पाणी ने पुस्तकालय की उपयोगिता पर प्रकाश डाला और छात्राओं को लाइब्रेरी में बैठकर पुस्तकें प?ने की सलाह दी. पुस्तकालय पर पॉवरपॉइंट के माध्यम से प्रस्तुति लाइब्रेरी साइंस की फैकल्टी अनिता मिश्रा ने दिया. मंच संचालन लाइब्रेरियन सीमा सिंह ने किया. कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के शिक्षक और छात्राओं के अलावा पुस्तकालय कर्मचारी सपना मंडल, रामबालक आदि भी उपस्थित थे.
विमेंस यूनिवर्सिटी में एमबीए का इंडक्शन कार्यक्रम
जमशेदपुर विमेंस यूनिवर्सिटी में बुधवार को एमबीए के शैक्षणिक सत्र की शुरुआत की गई. कुलपति प्रो. अंजिला गुप्ता की अध्यक्षता में इसके लिए इंडक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें कुलपति ने शुभकामना संदेश देते हुए विभाग की प्राध्यापिकाओं और छात्राओं को बधाई दी. उन्होंने छात्राओं को प्रबंधन क्षेत्र की उभरती चुनौतियों के लिए स्वयं को तैयार रहने को कहा. एमबीए के प्रथम बैच (2022-24) के इस इंडक्शन कार्यक्रम में कॉमर्स एंड बिजनेस मैनेजमेंट की हेड और डीन डॉ. दीपा शरण, सीवीसी डॉ. अन्नपुर्णा झा, एमबीए की प्राध्यापिकाएं डॉ. श्वेता प्रसाद और डॉ. केया बनर्जी ने नई छात्राओं का विश्वविद्यालय परिवार में स्वागत किया. छात्राओं को एआईसीटीई द्वारा अनुमोदित दो वर्षीय पाठ्यक्रम के गाइडलाइन के साथ सिलेबस, एग्जाम रिफॉर्म, प्लेसमेंट, इंटर्नशिप पॉलिसी आदि के सम्बंध में परिचित कराया गया. साथ ही उपस्थित प्राध्यापिकाओं ने उन्हें प्रबंधन के क्षेत्र में अर्थपूर्ण शोध के लिए भी प्रेरित किया, जिसकी भविष्य में महती भूमिका है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।