उदित वाणी, चाईबासा/जमशेदपुर: जमशेदपुर-कलिंगनगर विकास गलियारा परियोजना के निमित्त एक बैठक का आयोजन शुक्रवार को पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त अनन्य मित्तल के अध्यक्षता में किया गया.
उक्त परियोजना के तहत टाटा स्टील फाउंडेशन के द्वारा पश्चिमी सिंहभूम जिला प्रशासन के सहयोग से झारखंड और उड़ीसा राज्यों में स्थित टाटा स्टील के दो इस्पात इकाइयों के बीच की दूरी 286 किलोमीटर में आने वाले दोनों राज्यों के 5 जिला अंतर्गत 16 प्रखंडों को सड़क के माध्यम से जोड़ा जाना है. इस परियोजना में कुल 72 पंचायत के 450 गांव शामिल किए गए हैं. इस परियोजना में जिले के 5 प्रखंड यथा सदर चाईबासा, हाटगम्हरिया, झींकपानी, टोंटो एवं जगन्नाथपुर के 19 पंचायत सम्मिलित हैं, जहां जिला प्रशासन के समर्थन से विकास परियोजनाओं को क्रमवार संचालित किया जाएगा.
परियोजना के बेहतरीन क्रियान्वयन हेतु टाटा स्टील फाउंडेशन के द्वारा संलग्न पंचायतों के मुखिया से सामंजस्य स्थापित कर स्थानीय स्तर पर चेन फेलो का चयन कर उन्हें प्रशिक्षित किया गया है. प्रत्येक दो गांव पर एक फेलो के द्वारा समुदाय के साथ मिलकर मुखिया एवं प्रखंड पदाधिकारियों के सहयोग से स्थानीय ग्रामीणों को सभी सरकारी योजनाओं से जोड़ने का काम किया जाएगा. इस परियोजना के तहत निम्न गतिविधियां संचालित की जाएंगी:-
★ स्थानीय मुखिया और सामुदायिक भागीदारी का क्षमता निर्माण करने के माध्यम से पंचायती राज संस्थाओं को मजबूत करना.
★ समुदाय के विकास हेतु स्थानीय प्रशासन की पूरी तरह कार्यात्मक संस्थाओं का निर्माण करना.
★ समुदाय स्तर पर मानव का सामाजिक, आर्थिक, प्राकृतिक और सांस्कृतिक विकास के प्रमुख संकेतकों में सुधार के लिए सरकारी वितरण प्रणाली को मजबूत करने के लिए पंचायत का जुड़ाव.
★ सामुदायिक स्तर पर समग्र विकास के निर्माण में सार्वजनिक और निजी क्षेत्रों को एक साथ लाना.
उक्त बैठक में जिला योजना पदाधिकारी राजीव रंजन सिंहा, एडीएफ अभिजीत कुमार, टाटा स्टील फाउंडेशन के सीएसआर हेड अजीत सिंह, सीनियर मैनेजर कौशिक दास, कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन मैनेजर सौमित्र चटर्जी सहित अन्य उपस्थित रहे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।