जिला स्तरीय सांख्यिकी कार्यशाला
उदित वाणी जमशेदपुर : गुरुवार को जिला स्तरीय एक दिवसीय कृषि सांख्यिकी प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन स्वर्ण मंडप, सिदगोड़ा में आयोजित किया गया. इस मौके पर डीडीसी प्रदीप प्रसाद, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी सुकुल उरांव उपस्थित थे. इसके अलावा जिले के सभी प्र्रखंडों से आए पदाधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे. डीडीसी ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी देश के विकास में आंकड़ों का काफी महत्व होता है. इसलिए विभाग डेटा उपलब्ध कराने में सावधानी बरतें ताकि विकास का खाका सही तरीके से खींचा जा सके.
जिला सांख्यिकी पदाधिकारी सुकुल उरांव ने कार्यशाला में उपस्थित प्रतिभागियों को पावर प्वांइट के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी. कार्यशाला में कृषि वर्ष की अवधि खेसरा पंजी तैयार करना, फसल कटनी प्रयोग का कार्य, आलू फसल कटनी प्रयोग, फल सब्जी कटनी प्रयोग आदि सभी विषयों पर जानकारी दी गयी. कार्यशाला में विनीता मिंज, असीम कुमार टिरू, राहुल कुमार सिन्हा, कम्प्यूटर ऑपरेटर एवं शंकर नामता ने भी प्रशिक्षण दिया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।