उदित वाणी, जमशेदपुर: वर्ल्ड कैंसर डे के अवसर पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) जमशेदपुर द्वारा साकची कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन आयोजित किया गया. इसका उद्देश्य कैंसर के प्रति जागरूकता बढ़ाना और इसके रोकथाम व बचाव के उपायों की जानकारी देना था.
बढ़ते कैंसर मामलों पर जताई चिंता
IMA के सदस्य डॉ. सचिन सागर चौधरी ने कैंसर के मामलों में हो रही वृद्धि पर गंभीर चिंता व्यक्त की. इस दौरान डॉ. जी.सी. मांझी, डॉ. सौरभ चौधरी, डॉ. निर्मल कुमार, डॉ. अमित कुमार, डॉ. शुभ्रकांति कुंडू, डॉ. बिमरजीत प्रधान, डॉ. राजीव ठाकुर और डॉ. रोहित झा ने कैंसर की रोकथाम, इलाज और बचाव के उपायों पर विस्तृत चर्चा की.
जीवनशैली में बदलाव और समय पर जांच की सलाह
विशेषज्ञों ने स्वस्थ जीवनशैली, संतुलित आहार और नियमित व्यायाम को कैंसर से बचाव के लिए महत्वपूर्ण बताया. साथ ही, कैंसर के प्रारंभिक लक्षणों को नजरअंदाज न करने और तुरंत डॉक्टर से परामर्श लेने की सलाह दी.
मिलावटी खाद्य पदार्थ— कैंसर का बड़ा कारण!
IMA जमशेदपुर ने सरकार से मांग की कि मिलावटी खाद्य पदार्थों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए. डॉक्टरों ने कहा कि मिलावटी और अस्वस्थ खानपान कैंसर के मामलों में वृद्धि का एक प्रमुख कारण है.
• खाद्य पदार्थों में प्रयुक्त रंगों की गुणवत्ता मानकों के अनुरूप है या नहीं, इसकी सख्त निगरानी होनी चाहिए.
• नकली खोया और पनीर का धड़ल्ले से उपयोग हो रहा है, जिससे लोगों का स्वास्थ्य खतरे में है.
• खाद्य सुरक्षा एजेंसियों को सालभर सतर्क रहना चाहिए, न कि केवल त्योहारों के दौरान सक्रिय होना चाहिए.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।