उदित वाणी, जमशेदपुर: बागबेड़ा मंडल कांग्रेस कमिटी ने बागबेड़ा कॉलोनी पंचायत के मुखिया राजकुमार गौड़ पर अवैध कनेक्शन देकर पैसों की वसूली करने का आरोप लगाया है. कांग्रेस नेताओं ने इस मामले में अब तक कोई कार्रवाई न होने पर गहरी नाराजगी जताई है.
कार्यपालक अभियंता को सौंपी शिकायत
इस संबंध में मंडल कांग्रेस की एक टीम ने पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, जमशेदपुर के कार्यपालक अभियंता सुनील कुमार से मुलाकात की. उन्होंने मुखिया के खिलाफ कार्रवाई की मांग को दोहराते हुए उन्हें एक बार फिर ज्ञापन सौंपा. कांग्रेस नेताओं ने स्पष्ट कहा कि यदि जल्द कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो वे सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करेंगे.
अवैध कनेक्शनों से पानी संकट
कांग्रेस नेताओं का कहना है कि मुखिया द्वारा करीब 500 अवैध कनेक्शन दिए जाने से बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी के मार्ग संख्या-3 और 6 के निवासियों को पानी नहीं मिल पा रहा है. इससे स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
आंदोलन की दी चेतावनी
समस्या के जल्द समाधान की मांग करते हुए कांग्रेस कमेटी ने कहा कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो वे उग्र आंदोलन करेंगे. इस दौरान बागबेड़ा मंडल कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजनारायण यादव, ओमप्रकाश, रवि, बीरेंद्र कुमार समेत कई अन्य लोग मौजूद थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।