उदित वाणी, जमशेदपुर: बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी जलापूर्ति योजना के तहत पानी की आपूर्ति में लगातार गड़बड़ियों की शिकायतें मिल रही हैं. बुधवार को बागबेड़ा कॉलोनी रोड नंबर एक, हिल टॉप स्कूल के समीप, अवैध जल कनेक्शन लिए जाने की घटना सामने आई. कांग्रेस मंडल अध्यक्ष राज नारायण यादव ने अपनी टीम और स्थानीय नागरिकों के सहयोग से इस अवैध कार्य को रोक दिया.
पहले भी पकड़ा गया था अवैध कनेक्शन
गौरतलब है कि इसी स्थान पर 9 फरवरी की रात 12 बजे अवैध कनेक्शन जोड़े जाने का मामला सामने आया था. तब भी इसे रंगे हाथ पकड़ा गया था और इसकी सूचना मुखिया राजकुमार गौड़ को दी गई थी. बावजूद इसके, दोषियों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई और मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया गया.
मुखिया पर लगे गंभीर आरोप
बुधवार को जब दोबारा अवैध कनेक्शन जोड़ा जा रहा था, तब स्थानीय लोगों की सूचना पर कांग्रेस मंडल अध्यक्ष राज नारायण यादव अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और इस कार्य को रुकवाया. यादव ने आरोप लगाया कि मुखिया राजकुमार गौड़ खुद अवैध कनेक्शन दिलवाने में शामिल हैं. उनकी मौजूदगी में कनेक्शन जोड़ा जा रहा था, लेकिन जनता के विरोध के बाद वे मौके से फरार हो गए.
प्रशासन की निष्क्रियता पर उठे सवाल
राज नारायण यादव ने बताया कि इस मामले को लेकर पहले भी उपायुक्त, उप विकास आयुक्त और पीएचडी विभाग के कार्यपालक अभियंता को लिखित शिकायत दी जा चुकी है. बावजूद इसके, अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई. उन्होंने प्रशासन से मांग की कि मुखिया द्वारा कराए जा रहे अवैध जल कनेक्शन पर रोक लगाई जाए और ग्राम पेयजल एवं स्वच्छता समिति को भंग कर विभाग के अधीन जलापूर्ति व्यवस्था को संचालित किया जाए.
पाइप फटने से हजारों लीटर पानी बर्बाद
अवैध कनेक्शन जोड़ने के दौरान पाइप फट जाने से हजारों लीटर पानी व्यर्थ बह गया, जबकि स्थानीय लोग पानी की बूंद-बूंद के लिए तरस रहे हैं. बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी के उप मुखिया संतोष ठाकुर, वार्ड सदस्य और स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और फटे पाइप की मरम्मत का कार्य शुरू करवाया.
आंदोलन की चेतावनी
3 अप्रैल को एक प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त और कार्यपालक अभियंता से मुलाकात कर ग्राम जल स्वच्छता समिति को भंग करने और मुखिया पर कार्रवाई की मांग करेगा. यदि प्रशासन ने जल्द कदम नहीं उठाया, तो धरना, प्रदर्शन, जुलूस और घेराव करने की चेतावनी दी गई है.इस घटनाक्रम के दौरान राज नारायण यादव के साथ ओमप्रकाश, वीरेंद्र, रवि, शैलेंद्र सहित कई स्थानीय लोग उपस्थित थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।