उदित वाणी, चांडिल: दलमा इको सेंसिटिव ज़ोन अंतर्गत एदेलबेड़ा में अवैध पत्थर खनन धड़ल्ले से जारी है. न ग्राम सभा की सहमति, न खनन विभाग की अनुमति और न ही प्रदूषण विभाग की मंजूरी, फिर भी यहाँ पोकलेन मशीन और जेसीबी लगाकर बड़े पैमाने पर पत्थर निकाले जा रहे हैं.
सैकड़ों गाड़ियों से हर हफ्ते हो रही पत्थर निकासी
स्थानीय नेता बाबूराम सोरेन ने बताया कि हर हफ्ते सैकड़ों ट्रक अवैध पत्थर निकासी में लगे हैं. लगभग 2-3 एकड़ सरकारी भूमि पर पत्थर खनन जारी है, जिससे रोज़ 30-50 ट्रैक्टर-ट्रॉली पत्थर निकाले जा रहे हैं.
जाहेर स्थल को भी नहीं छोड़ा माफियाओं ने
सबसे गंभीर बात यह है कि ग्राम पूजा स्थल (जाहेर स्थान) को भी पत्थर माफियाओं ने नहीं छोड़ा. इस पवित्र स्थल को ध्वस्त कर खनन किया जा रहा है, जिससे स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है.
जल्द नहीं रुका खनन तो होगी कानूनी कार्रवाई
बाबूराम सोरेन ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि एक सप्ताह के भीतर अवैध खनन नहीं रोका गया, तो माफियाओं को चिन्हित कर स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।