उदित वाणी, चांडिल: सरायकेला-खरसावां जिले में बालू के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए जिला खनन विभाग लगातार अभियान चला रहा है. शनिवार को खनन विभाग की टीम ने इस अभियान के तहत दो हाइवा को जब्त किया. यह कार्रवाई जिला के उपायुक्त के निर्देश पर की गई, जिसमें खनन निरीक्षक समीर कुमार ओझा के नेतृत्व में टीम ने कांड्रा और इचागढ़ क्षेत्र में अवैध बालू ढुलाई कर रहे दो हाइवा पकड़े.
ओवरलोड हाइवा जब्त, कार्रवाई जारी रखने का आश्वासन
अधिकारियों ने बताया कि दोनों हाइवा में क्षमता से अधिक बालू लोड किया गया था. इन हाइवा को जब्त कर स्थानीय थाना को सौंप दिया गया. खनन निरीक्षक समीर कुमार ने कहा कि अवैध बालू कारोबार के खिलाफ विभाग की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी, ताकि इस अवैध गतिविधि को रोका जा सके और पर्यावरण को बचाया जा सके.
आगे की योजनाएं
खनन विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि भविष्य में इस तरह की कार्रवाईयों को और तेज किया जाएगा. विभाग के अधिकारी इस क्षेत्र में अवैध खनन, भंडारण और ढुलाई पर पूरी निगरानी रखेंगे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।