उदित वाणी, जमशेदपुर: विमेंस यूनिवर्सिटी में इग्नू के बीएड प्रोग्राम के तहत कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है. गुरुवार को कार्यशाला का छठा दिन था. कार्यशाला के प्रथम सत्र की शुरुआत प्रार्थना सभा के साथ की गई.
इसके बाद तीन वैकल्पिक विषयों के विशेषज्ञ ने क्रमवार शिक्षार्थियों से पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से विषयवार प्रस्तुतीकरण कराया.
द्वितीय सत्र में रांची से इग्नू के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. एस मोहंती कार्यशाला में उपस्थित हुए.
इग्नू की को-ऑर्डिनेटर डॉ. त्रिपुरा झा ने उनका अभिवादन किया. क्षेत्रीय निदेशक ने सभी कक्षा व कक्ष में जाकर शिक्षार्थियों का मार्गदर्शन एवं उनके प्रश्नों का समाधान किया. आईसीटी, गाइडेंस एंड काउंसलिंग, डिस्टेंस एजुकेशन पर उन्होंने व्याख्यान दिया. तृतीय एवं चौथे सत्र में चिंतनशील पुस्तिका तथा क्रियाकलाप के प्रतिवेदन का आकलन किया गया.
शिक्षार्थियों द्वारा विद्यालयी प्रशिक्षण (इंटर्नशिप) के दौरान पूर्ण किए गए क्रियाकलाप की प्रस्तुति दी गई. स्रोतविद् डॉ. मनोज कुमार, डॉ. सुचिता भुइयां, अल्पा रोशनी बाखला, अंजली कुमारी, संयोजिका डॉ. त्रिपुरा झा, प्रभाकर राव एवं उपेंद्र शर्मा ने कार्यशाला में विशेष योगदान दिया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।