उदित वाणी, जमशेदपुर: जुगसलाई आरओबी के उद्घाटन का जुगसलाई सहित बागबेड़ा क्षेत्र की बहुत बड़ी आबादी बेसब्री से इंतजार कर रही है. जानकारी के अनुसार सरकार 26 जनवरी को उद्घाटन की तिथि तय कर सकती है. इधर उद्घाटन की तिथि की औपचारिक घोषणा नहीं होने से दिन प्रतिदिन लोगों के सब्र का बांध टूटता जा रहा है. लोगों का कहना है अगर 26 जनवरी तक उद्घाटन नहीं हुआ तो फिर पब्लिक स्वंय आरओबी पर आवागमन शुरू कर देगी. इधर रेलवे के अधिकारियों से जब एनओसी के बावत पूछा गया तो उनका कहना था किसी निर्माण के शुरू करने से पहले एनओसी की आवश्यकता पड़ती है. इस मामले में चक्रधरपुर के डीआरएम पूछा गया तो उन्होंने सीनियर डीसीएम से बयान लेने का आग्रह किया. जब सीनियर डीसीएम मनीष पाठक से पूछा गया तो उन्होंने अपने उच्च अधिकारियों से वार्ता कर आधिकारिक बयान देने की बात कही.
जुगसलाई विधायक शुभ-अशुभ का ढोंग रच रहे : हन्नु जैन
भाजपा जुगसलाई मंडल अध्यक्ष हन्नु जैन ने कहा कि जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी सिर्फ शुभ-अशुभ का ढोंग रच रहे हैं. एक तरफ विधायक कहते हैं कि खरमास में शुभ कार्य नही होता है वहीं दूसरी ओर 3 जनवरी को विधायक पलासबनी पंचायत के छोटाबांकी गांव में पीसीसी पथ का उद्धघाटन करते हैं. विधायक और मंत्री सीधे सीधे ये क्यों नहीं कहते कि इस आरओबी के निर्माण में भाजपा की डबल इंजन सरकार का महत्वपूर्ण योगदान रहा है और जनता इस कार्य के लिए उनलोगों को श्रेय नहीं दे रही है, इसलिए ये लोग इस पुल का उद्धघाटन करने में रुचि नहीं दिखा रहे है.जैन ने कहा कि अगर खरमास के बाद भी पुल का उदघाटन साकार नहीं हुआ तो भाजपा के कार्यकर्ता इसका पुरजोर विरोध करेंगे और जुगसलाई की जनता स्वत: ही पुल का उद्धघाटन कर आवागमन शुरू कर देगी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।