उदित वाणी, जमशेदपुर: ‘ARKA JAIN UNIVERSITY’ में आयोजित दो दिवसीय टेक्निका 4.0 में ‘IDTR’ की छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया. इस राष्ट्रीय स्तर के टेक फेस्ट में देशभर के कई प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थानों से सैकड़ों विद्यार्थियों ने भाग लिया. आईडीटीआर के करीब 200 छात्र-छात्राओं ने इस आयोजन में हिस्सा लेकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई.
सिंगिंग, डांसिंग और टग ऑफ वॉर में पहला स्थान
‘IDTR’ की छात्राओं ने सिंगिंग, डांसिंग और टग ऑफ वॉर प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान हासिल कर अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया.
सिंगिंग प्रतियोगिता में अंकिता चौधरी ने अपनी आवाज से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया.
डांसिंग में शिवानी तिवारी और श्रुति कुमारी ने अपनी प्रस्तुतियों से सभी को प्रभावित किया.
टग ऑफ वॉर में रिया रजक, शकुंतला महतो, रीति प्रधान, काजल दास, अविनाश कौर, अदिति वर्मा, सलोनी कुमारी और मानसी शर्मा ने टीम वर्क और ताकत का बेहतरीन प्रदर्शन किया.
टेक फेस्ट का महत्व
TECHNICA 4.0 में विभिन्न प्रकार के तकनीकी और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था, जो विद्यार्थियों के कौशल विकास और मनोरंजन का अनूठा संगम था.
प्रेरणा और उत्साह का संचार
‘IDTR’ के ट्रेनिंग हेड राम बाबू वर्मा ने छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों का मानसिक और शारीरिक विकास होता है, साथ ही वे तरोताजा होकर अपने लक्ष्यों पर ध्यान केंद्रित कर सकते हैं. इस टीम का नेतृत्व पंकज कुमार और प्रितेश ठाकुर ने किया, जिन्होंने बच्चों को मार्गदर्शन और प्रेरणा दी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।