उदित वाणी जमशेदपुर : मानगो थाना छेत्र के डिमना स्तिथ गुरुनानक कॉलोनी की रहने वाली कुमारी मोनिका रानी की शादी सभी रिति-रिवाज के साथ 11 मई 2013 को हुई थी. शादी के ठीक सात साल के बाद 22 अक्टूबर 2020 को उसे दो साल के लिये मायका भेज दिया गया. मायका भेजने की शर्त यह थी कि पति अपने बेटा और पत्नी का खर्च वहन करेगा. दो साल बीतने के बाद भी खर्च वहन नहीं करने पर अब मामला साकची महिला थाने तक पहुंचा है. मोनिका का कहना है कि उसका पति रवि प्रकाश बिहार के जिला गोपालगंज गांव तारानरहंवा का रहने वाला है. वर्तमान में वह बोकारो स्टील सिटी सेक्टर डी में रहता है. शादी के बाद से ही घर में कलेश का माहोल बढ़ जाने से पति ने कहा था कि दो साल के लिए मायका चली जाओ. सबकुछ ठीक होने पर चली आना.
प्रताड़ित करने का आरोप पति रवि प्रकाश के अलावा ससुर रामाकांत ठाकुर, सास फुलमती देवी, भसुर ओम प्रकाश, बड़ी जेठानी श्वेता देवी, देवर शशि प्रकाश उर्फ नन्हें शामिल है. सभी पर आरोप है कि वे मिलकर मोनिका के विरूद्ध षडयंत्र करते हुये घरेलु हिंसा करते हैं. शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करते हैं. दहेज की मांग करते हैं. कुमारी मोनिका का कहना है कि पति ने कहा था कि वह मासिक 25 हजार रुपये खर्च दिया करेगा, लेकिन वह सिर्फ बच्चे के स्कूल का ही फीस दे रहा है. मामला महिला थाने तक पहुंचने पर पुलिस ने ससुराल पक्ष को बुलवाया. इस बीच यह समझौता हुआ कि मासिक 25 हजार रुपये खर्च देगा और उसके सभी जेवर को वापस कर देगा. समझौता पर अरे नहीं होने पर अंततः महिला थाने में मामला दर्ज कराया गया है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।