उदित वाणी जमशेदपुर: ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट के एक प्रतिनिधिमंडल ने अध्यक्ष मतिनुल हक अंसारी के नेतृत्व में आज अमर ज्योति स्कूल की प्रिंसिपल सिस्टर लीली थॉमस को जैक बोर्ड के दसवी की परीक्षा में 100 रिज़ल्ट के लिए सम्मानित किया. स्कूल के 102 बच्चों ने परीक्षा दी थी, जिसमें 12 बच्चों ने 90 प्रतिशत से ऊपर, 88 बच्चों ने 60 से 90 प्रतिशत और 2 स्टूडेंट सेकेंड डिविजन से पास हुए. प्रतिनिधिमंडल में शामिल मानगो नगर निगम के ब्रांड एंबेसडर मुख्तार आलम खान ने बताया कि पूर्व में झारखंड सरकार के वित मंत्री स्व. मृगेंद्र प्रताप सिंह ने इस स्कूल को जैक बोर्ड से मान्यता दिलायी थी. उसी समय से स्कूल का रिजल्ट शत प्रतिशत होता चला आ रहा है. उन्होंने कहा कि इस साल का रिजल्ट और बेहतर हुआ है. ये स्कूल के लिए गर्व की बात है. प्रतिनिधिमंडल में अल कबीर पॉलिटेक्निक के सैयद आसिफ़ अख्तर, बचपन प्ले स्कूल के डायरेक्टर एमएच अंसारी, रिटायर मास्टर खुर्शीद खान, मोइनुद्दीन अंसारी, हाजी मोहम्मद अयूब अली, शाहिद परवेज और समाज सेवी आफताब आलम शामिल थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।