उदित वाणी, जमशेदपुर : गोलमुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत एलबीएसएम कॉलेज के समीप बुधवार तड़के आग की लपटों ने फुटपाथी दुकानदारों की जिंदगी की कमाई को राख में तब्दील कर दिया। भीषण अगलगी की इस घटना में करीब आधा दर्जन फल, सब्जी और जूते-चप्पल की दुकानें जलकर पूरी तरह स्वाहा हो गईं।
स्थानीय लोगों के मुताबिक आग इतनी तेजी से फैली कि दुकानदारों के पास अपना सामान बचाने का कोई मौका ही नहीं मिला। सूचना मिलते ही दुकानदार मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक उनकी मेहनत और जीवन का सहारा जलकर खाक हो चुका था।
लाखों के नुकसान का अनुमान
हालांकि प्रशासन की ओर से नुकसान का आकलन अभी नहीं किया गया है, लेकिन प्राथमिक तौर पर हजारों से लाखों रुपये की क्षति का अंदेशा जताया जा रहा है। पीड़ित दुकानदारों का कहना है कि यह दुकानें ही उनके परिवार के भरण-पोषण का एकमात्र साधन थीं।
साजिश या हादसा? जांच पर सवाल
स्थानीय लोग इस घटना को संदेह की दृष्टि से देख रहे हैं। उनका कहना है कि आग कैसे लगी — यह बड़ा सवाल है। क्या यह हादसा था या किसी साजिश का हिस्सा — इस पर फिलहाल संशय बना हुआ है।
प्रशासन नदारद, मदद की आस
सबसे चिंताजनक स्थिति यह है कि घटना के कई घंटे बीत जाने के बाद भी प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई या सहायता की पहल नहीं हुई है। पीड़ित दुकानदार मलबे से अपने टूटे आशियाने को फिर से खड़ा करने की कोशिश में जुट गए हैं।
फुटपाथी दुकानदारों की सुरक्षा पर सवाल
यह घटना एक बार फिर फुटपाथी दुकानदारों की असुरक्षा और प्रशासनिक उपेक्षा को उजागर करती है। रोजमर्रा की जिंदगी में संघर्षरत ये लोग किसी भी आपदा की स्थिति में पूरी तरह असहाय और बेसहारा नजर आते हैं।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।