बड़बिल जनशताब्दी, इस्पात ,पुणे दुरंतो हुई रिशिड्यूल
उदित वाणी जमशेदपर : शुक्रवार को दक्षिण पूर्व रेलवे के हावडा – खड़गपुर रेल खंड के संतारागाछी- फुलेश्वर स्टेशन के बीच हो रहे प्रदर्शन के कारण कल हुए रेल परिचालन का असर आज भी देखा जा रहा है.जहां आज हावड़ा से कई ट्रेनों को रिशिड्यूल किया गया है.
वही आज टाटा से खुलने वाली टाटा -हावड़ा स्टील एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है. हावड़ा से रिशिड्यूल होनें के कारण आज हावड़ा से टाटा होकर जाने वाली हावड़ा -बड़बिल जनशताब्दी एक्सप्रेस .हावड़ा – टिटलगाढ़ इस्पात एक्सप्रेस और हावड़ा – पूणे दुरंतो एक्सप्रेस देरी से टाटानगर आने के संभावना हैं.
दक्षिण पूर्व रेलवे ने 11 जून को हावड़ा से खुलने वाली हावड़ा- बड़बिल जनशताब्दी एक्सप्रेस सहित कुछ ट्रेंनों को रिशिड्यूल किया गया है. इसको लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे ने अधिसुचना जारी कर दी है. अधिसुचना के मुताबिक गाड़ी संख्या 12021 हावड़ा – बड़बिल जनशताब्दी एक्सप्रेस सुबह 6.20 मिनट के स्थान पर एक घंटे देरी से यानि सुबह 7.20 मिनट में प्रस्थान करेगी.
वही गाड़ी संख्या 12222 हावड़ा -पूणें दुरंतो एक्सप्रेस हावड़ा से सुबह 5.45 के जगह एक घंटे देरी से सुबह 6.45 मिनट में प्रस्थान करेगी. वही 12871 हावड़ा -टिटलागढ़- कांटाबाजी इस्पात एक्सप्रेस हावड़ा से सुबह 6.35 मिनट की जगह एक घंटे देरी से 7.35 मिनट में प्रस्थान करेगी.
Lवही गाड़ी संख्या 12857 हावड़ा – दीधा तमरलीपता एक्सप्रेस हावड़ा से सुबह 6.50 की जगह एक घंटा देरी से सुबह 7.50 मिनट में प्रस्थान करेगी. इसके अलावे 12703 हावड़ा – सिकदराबाद फलकनूमा एक्सप्रेस सुबह 8.35 की जगह सुबह 9.35 मिनट में प्रस्थान करेगी.
टाटा से स्टील एक्सप्रेस रहेगी रद्द
वही शुक्रवार को हावडा – खड़गपुर रेल सेक्शन के संतारागाछी- फुलेश्वर स्टेशन के बीच हो रहे प्रदर्शन का असर आज भी रेल परिचालन देखा जा रहा है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।