उदित वाणी, बहरागोड़ा: हावड़ा हाट का विधिवत शुभारंभ जिला परिषद अध्यक्ष बारी मुर्मू और उपाध्यक्ष पंकज सिंह ने फीता काटकर किया. जिला परिषद अध्यक्ष ने उद्घाटन के दौरान कहा कि यह हाट प्रशासनिक निगरानी में संचालित होगा और राजस्व प्राप्ति में सहायक साबित होगा. हाट का संचालन खुली बोली प्रक्रिया के तहत सर्वोच्च बोली लगाने वाले अपु राउत को 72 लाख रुपये में सौंपा गया है.
मकर संक्रांति तक चलेगा हाट
यह हाट आज से शुरू होकर मकर संक्रांति तक चलेगा. हाट में करीब 600 दुकानें लगाई गई हैं, और आने वाले दिनों में और भी दुकानें जुड़ने की संभावना है. झारखंड, बंगाल और ओडिशा से बड़ी संख्या में लोग यहां खरीदारी के लिए पहुंचते हैं, जिससे यह हाट तीन राज्यों के व्यापारिक संगम का केंद्र बन गया है.
विविधता का संगम: व्यापार और उत्पाद
हाट में कपड़े, घरेलू सामान और अन्य उत्पादों की कई दुकानें सजाई गई हैं. कोलकाता और हावड़ा से भी व्यापारी इस हाट में शामिल हो चुके हैं, जिससे यहां व्यापारिक गतिविधियां और बढ़ गई हैं.
सतर्क प्रशासन और विकास की उम्मीदें
हाट के सफल संचालन के लिए प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. जिला परिषद अध्यक्ष बारी मुर्मू ने बताया कि हाट से प्राप्त राजस्व को क्षेत्र के विकास कार्यों में निवेश किया जाएगा.
आगे क्या?
क्या हावड़ा हाट तीन राज्यों के व्यापार को नई ऊंचाई पर ले जा सकेगा? क्या इस हाट से स्थानीय विकास को गति मिलेगी? इन सवालों के जवाब आने वाले समय में मिलेंगे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।