उदित वाणी, जमशेदपुर: एल. बी. एस. एम. कॉलेज के सेमिनार हॉल में विज्ञान दिवस 2025 के अवसर पर विज्ञान संकाय द्वारा एक बहुपरकारी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अशोक कुमार झा और मुख्य अतिथि दैनिक जागरण के चीफ एडिटर यू. एन. पाठक द्वारा दीप प्रज्वलन से हुआ.
प्राचार्य का उद्घाटन भाषण
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अशोक कुमार झा ने भारतीय मनीषियों के विज्ञान और ज्ञान के क्षेत्र में योगदान पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि आर्यभट्ट, वराहमिहिर और रामानुजन जैसे महान वैज्ञानिकों के योगदान से विज्ञान को न केवल भारत में बल्कि वैश्विक स्तर पर भी एक नई दिशा मिली. विशेष रूप से उन्होंने शून्य की खोज और गणित के क्षेत्र में रामानुजन के योगदान की सराहना की.
मुख्य अतिथि का संबोधन
मुख्य अतिथि यू. एन. पाठक ने कहा कि समाज की प्रगति में विज्ञान की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है. उन्होंने वैज्ञानिक अनुसंधान के महत्व पर चर्चा की और बताया कि यह शोध स्थिरता के लिए आवश्यक समाधान प्रदान कर सकता है, जो भविष्य को आकार देने में सहायक होगा.
विज्ञान दिवस का विषय और उद्देश्य
विज्ञान दिवस 2025 का विषय “एक सतत भविष्य के लिए नवाचार” था. इस विषय ने जलवायु परिवर्तन, ऊर्जा संरक्षण और जैव विविधता की हानि जैसी वैश्विक समस्याओं का समाधान खोजने के लिए वैज्ञानिक अनुसंधान की भूमिका को उजागर किया.इस अवसर पर कॉलेज में विज्ञान प्रदर्शनी, कार्यशालाएँ और व्याख्यान आयोजित किए गए. इन कार्यक्रमों का उद्देश्य विद्यार्थियों को विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित (STEM) में करियर बनाने के लिए प्रेरित करना था. भौतिकी विभाग की डॉ. सुष्मिता धारा, रसायन शास्त्र विभाग के प्रोफेसर अरविंद कुमार पंडित और वनस्पति शास्त्र विभाग की डॉ. जया कच्छप ने वैज्ञानिकों और शिक्षकों के योगदान पर अपने विचार साझा किए.
प्रतियोगिताओं के विजेता
कॉलेज में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. मॉडल प्रदर्शनी में रोहन कुमार और यश राज चौहान को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ, जबकि पल्लवी बाला द्वितीय स्थान पर रही. पोस्टर प्रतियोगिता में प्रकाश टुडू को प्रथम, अंजलि बास्के को द्वितीय और प्रेम मंडल को तृतीय स्थान मिला. भाषण प्रतियोगिता में युवराज गुप्ता ने प्रथम, सोनम टुडू ने द्वितीय और किशन विश्वकर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. निबंध प्रतियोगिता में रजनी सोरेन को प्रथम, सोनाली पॉल को द्वितीय और अष्टमी कुमारी को तृतीय स्थान मिला.
विशेष प्रदर्शनी
मॉडल प्रदर्शनी में कॉलेज के पूर्व छात्र रोहन कुमार रजक ने कम लागत पर घरेलू सुरक्षा हेतु बनाए गए हाउस गार्ड रोबोट को प्रदर्शित किया, जिसने सभी को प्रभावित किया.मंच का संचालन डॉ. जया कच्छप ने किया, और धन्यवाद ज्ञापन डॉ. संतोष कुमार ने प्रस्तुत किया. इस कार्यक्रम में प्रोफेसर पुरुषोत्तम प्रसाद, प्रोफेसर संतोषराम, डॉ. मौसमी पॉल, डॉ. सुधीर कुमार, प्रोफेसर सलोनी रंजन, डॉ. प्रशांत, प्रोफेसर मोहन साहू, प्रोफेसर शिप्रा बाइपई, प्रोफेसर चंदन, प्रोफेसर अनिमेष सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे.
मंच का संचालन डॉ. जया कच्छप ने किया, और धन्यवाद ज्ञापन डॉ. संतोष कुमार ने प्रस्तुत किया. इस कार्यक्रम में प्रोफेसर पुरुषोत्तम प्रसाद, प्रोफेसर संतोषराम, डॉ. मौसमी पॉल, डॉ. सुधीर कुमार, प्रोफेसर सलोनी रंजन, डॉ. प्रशांत, प्रोफेसर मोहन साहू, प्रोफेसर शिप्रा बाइपई, प्रोफेसर चंदन, प्रोफेसर अनिमेष सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।