उदित वाणी जमशेदपुर : टाटानगर स्टेशन के पास टाटा-हाता मुख्य सड़क पर शनिवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दंपति की मौत हो गई। हादसा रेलवे इंजीनियरिंग कॉलोनी के पास उस वक्त हुआ जब एक तेज रफ्तार हाइवा नो एंट्री में घुसकर दंपति को कुचलते हुए एक पेड़ से जा टकराया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के वक्त दंपति अपनी बाइक से परसुडीह से स्टेशन की ओर जा रहे थे। टक्कर इतनी जोरदार थी कि उनके हेलमेट भी चकनाचूर हो गए, जिससे दुर्घटना की भयावहता का अंदाजा लगाया जा सकता है। हादसे के बाद हाइवा चालक मौके से फरार हो गया।
पुलिस की कार्यशैली पर उठे सवाल
घटना के दौरान एक पीसीआर वैन भी वहां से गुजरी, लेकिन प्रत्यक्षदर्शियों का आरोप है कि उसने कोई मदद नहीं की और आगे बढ़ गई। इससे स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और उन्होंने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए।
स्थानीय लोगों ने बताया कि बर्मामाइंस की ओर से रेलवे ओवरब्रिज पर भारी वाहनों को नो एंट्री के बावजूद अवैध रूप से प्रवेश दिया जाता है, जिससे दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहती है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि स्टेशन गोलचक्कर और संकटा सिंह पेट्रोल पंप के पास पुलिस सिर्फ हेलमेट चेकिंग करती है, लेकिन अवैध रूप से भारी वाहनों को रेलवे ओवरब्रिज से गुजरने की अनुमति दे दी जाती है, जो सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा है।
प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग
घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। हालांकि, मृतक दंपति की पहचान अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है, लेकिन वे परसुडीह के प्रमथनगर के निवासी बताए जा रहे हैं।
स्थानीय लोगों ने ट्रैफिक पुलिस और प्रशासन से इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि अगर नो एंट्री नियमों का सख्ती से पालन होता और ट्रैफिक पुलिस सतर्क रहती, तो इस तरह के हादसे टाले जा सकते थे। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और फरार हाइवा चालक की तलाश जारी है।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।