उदित वाणी, जमशेदपुर: धालभूमगढ़ में एयरपोर्ट निर्माण की उम्मीद एक बार फिर से जगी है. ग्राम सभा में ग्रामीणों के विरोध व वन विभाग से एनओसी नहीं मिलने के कारण एयरपोर्ट निर्माण खटाई में पड़ता नजर आ रहा था लेकिन बुरुडीह गांव के ग्रमीणों ने शर्तो के साथ एयरपोर्ट निर्माण की सहमति देने पर हामी भरी है.
ग्राम प्रधान धनुराम सोरेन की अध्यक्षता में ग्रामसभा में सहमति बनी है. ग्रामसभा में बीडीओ सबिता टोपनो, पार्षद हेमंत मुंडा, मुखिया पायो हेंब्रम, पंसस आशा रानी सीट, रोजगार सेवक सह ग्राम प्रधान प्रणव महतो, पंचायत सचिव संजय कुमार, वार्ड सदस्य लक्ष्मी मांडी के अलावा कई ग्रामीण महिला पुरुष उपस्थित थे.
बीडीओ सबिता टोपनो ने कहा कि एयरपोर्ट के लिए बुरुडीह मौजा लगभग 96 एकड़ वन भूमि एयरपोर्ट निर्माण में ली जा रही है. इसमें बुरुडीह के किसी रैयतदार की जमीन नहीं जा रही है और न ही कोई विस्थापित हो रहा है. एयरपोर्ट निर्माण से क्षेत्र का विकास होगा.
सरकार लिखित रूप से मांगों को पूरा करे तो आपत्ति नहीं
ग्रामसभा में ग्राम प्रधान धनुराम सोरेन एवं ग्रामीणों ने प्रशासनिक पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों से कहा कि ग्रामीणों की मांग है कि सरकार लिखित रूप से उनकी मांगों को पूरा करने का भरोसा दे.
ऐसी स्थिति मे एयरपोर्ट निर्माण में उन्हें कोई आपत्ति नहीं होगी. उनकी 13 मांगों को ग्रामसभा के रजिस्टर में अंकित किया गया. बीडीओ सबिता टोपनो ने कहा कि ग्रामीणों की मांगों को वरीय पदाधिकारियों को भेज दिया जाएगा.
ये है 13 सूत्री मांग
एयरपोर्ट बनने से भविष्य में कोई विस्थापन न हो. किसी रैयती जमीन का अधिग्रहण नही किया जाए. बुरुडीह गांव के सभी बेरोजगारों को योग्यता के अनुसार काम दिया जाए. जिस गांव की वन भूमि का अधिग्रहण किया जा रहा है रोजगार में उस गांव के लोगों को प्राथमिकता दी जाए. कालापाथर के देवस्थान को सुरक्षित रखा जाए.
एयरपोर्ट बनने के बाद विभिन्न उद्योग एवं कल कारखाने लगाए जाएंगे तो प्रभावित क्षेत्रों के लोगों को रोजगार मिले. सीएसआर फंड से निजी अस्पताल में इलाज कराने हेतु 50 प्रतिशत खर्च का वहन किया जाए. एयरपोर्ट बनने के बाद बीपीएल परिवार के विद्यार्थियों को 50 प्रतिशत छूट मिलनी चाहिए. पोषक क्षेत्र के गरीब युवतियों की शादी के समय सहायता राशि मिलनी चाहिए. इसके अलावा प्रखंड क्षेत्र में एक बड़ा अस्पताल का निर्माण हो. लाइब्रेरी भवन का निर्माण हो.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।