उदित वाणी, जमशेदपुर: अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद, जमशेदपुर ने आज वीर शहीद कैप्टन करमजीत सिंह के माता-पिता को लौहनगरी में सम्मानित किया. हजारीबाग निवासी शहीद कैप्टन करमजीत सिंह ने मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी थी.
ज्ञात हो कि जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर में नियंत्रण रेखा (LoC) के पास एक जबरदस्त विस्फोट हुआ था, जिसमें कैप्टन करमजीत सिंह सहित दो सैन्यकर्मी वीरगति को प्राप्त हुए, जबकि एक अन्य जवान घायल हो गया. उनकी शहादत को नमन करने हेतु आज अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद, जमशेदपुर के प्रतिनिधिमंडल ने शहीद के परिजनों से मुलाकात कर उनका ढांढस बंधाया और उनके पुत्र की वीरता को नमन करते हुए उन्हें सम्मानित किया.
लौहनगरी अपने इस सपूत पर सदैव गर्व करेगी, जिसने देश की रक्षा के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए.
सम्मान समारोह में विशिष्ट उपस्थिति
इस अवसर पर संगठन के जिला महामंत्री जितेंद्र सिंह के नेतृत्व में सुखविंदर सिंह, दीपक शर्मा, उमेश शर्मा, एस.के. सिंह, मोहन दुबे, बिरजू, मनोज कुमार सिंह सहित अन्य पूर्व सैनिक एवं सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्यगण उपस्थित रहे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।