उदित वाणी, जमशेदपुर: मारवाड़ी महिला मंच, जमशेदपुर शाखा द्वारा विश्व महिला दिवस के अवसर पर आदित्यपुर में आयोजित एक समारोह में सिलाई प्रशिक्षण केंद्र की 30 बहनों को सम्मानित किया गया. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता रानी अग्रवाल ने की. कार्यक्रम में उन बहनों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया जिन्होंने सिलाई कार्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. उन्हें मेडल पहनाकर उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण का सम्मान किया गया.
महिला उद्यमी और सिलाई टीचर का सम्मान
कार्यक्रम के दौरान सिलाई टीचर, एक महिला उद्यमी और पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ताति अग्रवाल को भी सम्मानित किया गया. उन्हें दुपट्टा और मिठाई देकर सम्मानित किया गया. इस सम्मान से उनकी मेहनत और महिलाओं को सशक्त बनाने के प्रयासों को सराहा गया.सभी उपस्थित महिलाओं को मंच की ओर से फूड पैकेट भी दिए गए. यह कदम महिलाओं की मेहनत और उनकी योगदान के लिए आभार प्रकट करने के लिए था.
समारोह में उपस्थित अन्य विशिष्ट व्यक्ति
इस कार्यक्रम में मंच की ओर से पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष लता अग्रवाल, सीमा अग्रवाल, सुलभा अग्रवाल, सरस्वती अग्रवाल, सीमा चौधरी सहित अन्य बहनें उपस्थित थीं. इस आयोजन ने महिलाओं के सम्मान और उनकी योगदान को उजागर किया और समाज में महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक कदम और बढ़ाया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।