उदितवाणी, जमशेदपुर: को-ऑपरेटिव लॉ कॉलेज के गेस्ट शिक्षकों को अब निर्धारित वेतन दिया जाएगा। अबतक उन्हें घंटी आधारित मानदेय दिया जाता था। इस संबंध में कोल्हान विश्वविद्यालय द्वारा को-ऑपरेटिव लॉ कॉलेज के गेस्ट शिक्षकों का मानदेय बढ़ाने से संबंधित अधिसूचना बुधवार को जारी की गई।
कोल्हान विश्वविद्यालय के सिंडिकेट सदस्य राजेश कुमार शुक्ला ने बताया कि को-ऑपरेटिव लॉ कॉलेज के गेस्ट शिक्षकों का घंटी आधारित मानदेय के बदले उनका मानदेय एक मुश्त 25 हजार रुपया मासिक कर दिया गया है। अब गेस्ट शिक्षकों को नियमित रूप से क्लास लेकर समय पर सिलेबस को समाप्त करने की जिम्मेवारी होगी।
इस संबंध में लॉ कॉलेज के विद्यार्थी अमर तिवारी ने कहा कि बहुत समय से लॉ कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा गेस्ट शिक्षकों के क्लास बढ़ाने की मांग की जा रही थी।
इस संबंध में मानव संसाधन के उच्च एवं तकनीकि शिक्षा सचिव को भी पत्र लिखा गया था। सचिव द्वारा विश्वविद्यालय के कुलपति को इस संबंध में कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। जिसके बाद कोल्हान विश्वविद्यालय द्वारा विद्यार्थियों की बहुप्रतीक्षित मांग पर कार्रवाई करते हुए गेस्ट शिक्षकों का मानदेय बढा दिया है। अब गेस्ट शिक्षकों पर समय से सिलेबस को समाप्त कराने की जिम्मेवारी होगी। इससे जहां लॉ कॉलेज के विद्यार्थियों को राहत मिलेगी वहीं गेस्ट शिक्षकों के लिए भी क्लास के लिए कोई बंदिश नही होगी। उन्होंने विद्यार्थियों की ओर से विश्वविद्यालय के इस निर्णय के लिए केयू कुलपति का आभार व्यक्त किया है।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।