उदित वाणी, जमशेदपुर: 16 मार्च को राजस्थान मैत्री संघ द्वारा RMS हाईस्कूल, खूंटाडिह के भव्य आडिटोरियम में जमशेदपुर का रंगारंग होलिकोत्सव मनाया गया. इस उत्सव ने न केवल क्षेत्रवासियों को आनंदित किया, बल्कि समग्र वातावरण को उल्लास और रंगों से भर दिया.
कोलकाता के प्रसिद्ध कलाकारों की मधुर प्रस्तुति
इस आयोजन की मुख्य आकर्षकता कोलकाता के मशहूर कृष्णा बुद्धदेव और उनकी पार्टी की शानदार संगीत प्रस्तुति रही. उनके कर्णप्रिय भजनों और होली के गीतों ने उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया. संगीत की धुनों में बसा होली का उल्लास सभी के दिलों को छू गया.
रात्रि भोज और धन्यवाद ज्ञापन
कार्यक्रम के समापन के बाद सभी उपस्थित सदस्यों ने एक स्वादिष्ट रात्रि भोज का आनंद लिया. इस अवसर पर आगंतुकों का स्वागत और संचालन संस्था के अध्यक्ष संजय केडिया द्वारा किया गया. संघ के संरक्षक शिवशंकर गाडिया ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया और कार्यक्रम की सफलता में सभी का योगदान सराहा.
समारोह की सफलता में विशेष योगदान
इस भव्य आयोजन को सफल बनाने में आयोजन समिति के सभी सदस्य सक्रिय रूप से जुड़े थे. विशेष रूप से बबीता केडिया, वंदना जैन, दीपक डोकानिया, सचिव सुशील अग्रवाल और दीपाली डोकानिया ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।