उदित वाणी, जमशेदपुर: जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह एक रंगारंग और उमंग भरा आयोजन रहा. इस अवसर पर भोजपुरी गीतों की धुनों पर लोग न केवल झूमते रहे, बल्कि जमकर ठुमके भी लगाए. अपराह्न 3 बजे से शुरू हुआ यह समारोह शाम तक चलता रहा, और आगंतुकों ने विधायक सरयू राय को गुलाल लगाकर होली की अग्रिम शुभकामनाएं दी.
सांसद विद्युत वरण महतो की उपस्थिति
समारोह में जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो भी शामिल हुए. उन्होंने विधायक राय को गुलाल लगाया और समारोह में काफी समय तक साथ रहे. इसके अलावा, भाजपा के वरिष्ठ नेता नीरज सिंह भी इस आयोजन में शरीक हुए. नीरज सिंह ने श्री राय के चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया और होली की बधाई दी.
हर दल के लोग एक साथ जुटे
इस होली मिलन समारोह की सबसे बड़ी विशेषता यह रही कि विभिन्न दलों के लोग सियासी भेदभाव को छोड़कर एक साथ आए. सभी ने एक-दूसरे को गले लगाया, अबीर लगाया और होली की शुभकामनाएं दीं. इस आयोजन में किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं था, और हर दल के लोग इस रंगीन उत्सव में शामिल हुए.
महिलाओं का उत्साह
महिलाओं में इस होली मिलन को लेकर विशेष उत्साह था. उन्होंने भोजपुरी गीतों पर भरपूर नृत्य किया, सेल्फी ली, और इस खुशनुमा माहौल का आनंद लिया. सभी ने खुलकर और बिना किसी भय के डांस किया, जो समारोह की खुशी को और बढ़ा रहा था. समारोह में भोजन व्यवस्था की भी सराहना की गई.
सांसदीय और राजनीतिक कार्यकर्ताओं की उपस्थिति
समारोह में कई प्रमुख हस्तियां भी शामिल हुईं. इनमें हरिकिशोर तिवारी, मुरलीधर केडिया, सुरेश संथालिया, मुकेश मित्तल, मानव केडिया, शंकर मित्तल (अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के झारखंड के अध्यक्ष), गोविंद दोदराजका, चंद्रदेव राकेश, रमेश कुंवर, बलिराम यादव (भा.मा.सं. के प्रदेश अध्यक्ष), सुधांशु ओझा (भा.ज.पा. के महानगर अध्यक्ष) और जदयू के कई पदाधिकारी जैसे सुबोध श्रीवास्तव (जिला अध्यक्ष), अमृता मिश्रा (महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष), अजय कुमार (महानगर अध्यक्ष), निर्मल सिंह (युवा प्रदेश अध्यक्ष), और अन्य प्रमुख नेता शामिल हुए.
सभी वर्गों के लोग जुड़े
समारोह में कई अन्य कार्यकर्ता, राजनेता और समाजसेवी भी शामिल हुए, जिनमें नीरू सिंह (भा.ज.पा. की पूर्व महिला मोर्चा अध्यक्ष), प्रवीण सिंह, संतोष भगत, आफताब अहमद सिद्दिकी, निसार अहमद, पिंटू सिंह, सन्नी सिंह, रवि ठाकुर, विवेक पांडेय, और कई अन्य लोग उपस्थित थे. इन सभी ने इस होली मिलन समारोह में रंगों की झंकार को और भी रोशन किया. समारोह का समापन बहुत ही उमंग और जोश के साथ हुआ, और सभी ने एक-दूसरे को होली की शुभकामनाएं दीं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।