बिना सुविधा दिए टैक्स वसूलने में लगी झारखंड सरकार : सांसद
उदित वाणी, जमशेदपुर: राज्य सरकार द्वारा होल्डिंग टैक्स और वाटर टैक्स में की गई बेतहाशा वृद्धि के खिलाफ भाजपा सड़क पर उतर आई है. भाजपा ने बुधवार को इसे लेकर मानगो नगर निगम कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. भाजपा मानगो, उलीडीह एवं आजादनगर मंडलों के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित प्रदर्शन में कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार के खिलाफ विरोध जताया. प्रदर्शन में जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो, भाजपा जिलाध्यक्ष गुंजन यादव विशेष रूप से शामिल हुए. मानगो मंडल अध्यक्ष बिनोद राय, उलीडीह मंडल अध्यक्ष अमरेंद्र पासवान एवं आजादनगर मंडल अध्यक्ष फातिमा शाहीन के नेतृत्व में सैकड़ों कर्यकर्ताओं व आमजनों ने राज्य सरकार द्वारा होल्डिंग टैक्स में की गई बढ़ोतरी पर राज्य सरकार के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया. प्रदर्शन के बाद नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी को विभिन्न समस्याओं और टैक्स वृद्धि पर ज्ञापन सौंपा गया.
मौके पर सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि झारखंड सरकार के भ्रष्टाचारी और विकास विरोधी रवैये से आमजन त्राहिमाम है. विकास के कार्यों और जन सुविधा पर सरकार की कोई दिलचस्पी नही है. यह सरकार पूरी तरह आम एवं गरीब विरोधी है. एक ओर सरकार आम जनता को बिजली और पानी मुहैया कराने में असफल साबित हुई है तो वहीं तुगलकी फरमान के तहत होल्डिंग टैक्स और जल कर में वृद्धि कर कर जनता के ऊपर अत्याचार किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार क्षेत्रों में बिना सुविधा दिए टैक्स वसूली में लगी है. वहीं, महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव ने कहा कि आवासीय संपत्ति एवं वाणिज्यिक संपत्ति पर बेतहाशा होल्डिंग टैक्स और वाटर टैक्स ब?ने से जनता असहाय महसूस कर रही है. एक तरफ कोरोना काल से जनता अभी उबरी नहीं है. शहर की जनता और कई व्यवसाय अभी भी संकट से गुजर रहे है. कोरोना की मार से जनता की कमर टूट चुकी है. ऐसे में होल्डिंग टैक्स बढ़ाने का निर्णय लेना जले पर नमक छिड़कने के समान है. उन्होंने कहा कि अगर सरकार इस वृद्धि को वापस नहीं लेती है तो भाजपा आने वाले दिनों में आंदोलन और तेज करेगी.
इस दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष देवेंद्र सिंह, अभय सिंह, चंद्रशेखर मिश्रा, सांसद विद्युत वरण महतो, चंद्रशेखर मिश्रा, देवेंद्र सिंह, अभय सिंह, सुधांशु ओझा, संजीव सिन्हा, बिनोद राय, अमरेंद्र पासवान, फातिमा शाहीन, धर्मेंद्र प्रसाद, मोहम्मद निसार, दीपू सिंह, नीरज सिंह, विकास सिंह, सुखदेव गिरी, दशरथ चौबे, प्रो. यूपी सिंह, जटाशंकर पांडेय, अशोक सिंह चौहान, नित्यानंद सिन्हा, दिलीप सिंह, नीलकमल शेखर, संतोष चौहान, रामाश्रय सिंह, जनार्दन पांडेय, निरंजन सिंह, पप्पू सिंह, सुशील सिंह, सतीश सिंह, संध्या नंदी, रेनू सिन्हा, रेनू शर्मा, सुशीला शर्मा, रितु शर्मा, राकेश प्रसाद, फनीस चौधरी, प्रसनजीत महापात्रा, राकेश सिंह लोधी, राहुल कुमार, संदीप शर्मा, मधु सिन्हा, भारती केसरी, रीना सिंह, जीतू, अजय, बच्चू मुखर्जी गणेश दास, महेश सिंह, उमेश सिंह, इमरान खान, गुलाम मौला, धर्मपाल सिंह, गुलनार खान समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.
जुगसलाई में आंदोलन और तेज, चला हस्ताक्षर अभियान
झारखंड सरकार द्वारा नगर निकाय क्षेत्रों में होल्डिंग टैक्स में की गई अप्रत्याशित भारी वृद्धि के विरोध में आंदोलन जोर पकड़ रहा है. बुधवार को भाजपा जुगसलाई मंडल के तत्वावधान में मंडल उपाध्यक्ष शेखर शर्मा के नेतृत्व में जुगसलाई के विभिन्न क्षेत्रों में होल्डिंग टैक्स के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान चलाया गया. इस अभियान में विशेष रूप से भाजपा के जिला महामंत्री अनिल मोदी शामिल हुए. भाजपा कार्यकर्ताओं ने बढ़ा हुआ होल्डिंग टैक्स वापस लेना होगा , सुविधा नही तो टैक्स नहीं ,झारखंड सरकार होश में आओ जैसे नारे लगाते हुए जुगसलाई के बाटा चौक, सत्यनारायण मंदिर रोड, एम पी रोड सहित अन्य क्षेत्रों का भ्रमण करते हुए हस्ताक्षर अभियान चलाया. इस दौरान अनिल मोदी ने लोगों से कहा कि झारखंड सरकार लगातार जनभावनाओं की अनदेखी कर रही है. उन्होंने कहा कि सरकार को पहले सुविधाओं में वृद्धि करनी चहिये फिर टैक्स मांगना चहिए. मंडल उपाध्यक्ष शेखर शर्मा ने कहा कि इस टैक्स के विरोध में जुगसलाई भाजपा चरण बद्ध आंदोलन चलाएगी. अगले चरण में मशाल जुलूस, नुक्कड़ सभा एवं धरना प्रदर्शन किया जाएगा. हस्ताक्षर अभियान में 1000 लोगों ने हस्ताक्षर किये. इस दौरान जिला महामंत्री अनिल मोदी, उपाध्यक्ष शेखर शर्मा, पूर्व मंडल अध्यक्ष अनमोल शर्मा, सांवर लाल शर्मा, सत्यनारायण अग्रवाल मुन्ना, उपेंद्र चतरथ, अरविंदर कौर, चंद्रशेखर दास, गणेश रविदास, महामंत्री पिंटू शर्मा, सुनील शर्मा, ओम प्रकाश पाठक, अशोक सारस्वत, सुनील साहू, नितिन झा, हेमंत अग्रवाल, विनीत साहू, अनिल चौहान, कैलाश शर्मा, अभिजीत सरकार और राजा सिंह सहित अन्य मौजूद थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।