उदित वाणी, जमशेदपुर: 9 मार्च, रविवार को जमशेदपुर के मानगो गुरुद्वारा परिसर में होला-महल्ला खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. इस विशेष अवसर पर, जमशेदपुर के सिख बच्चे अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे. बाबा बंदा सिंह बहादुर गतका अखाड़ा, धर्म प्रचार कमिटी और गुरुद्वारा सिंह सभा मानगो के संयुक्त प्रयास से इस प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है.
पूर्व तैयारी और कार्य योजना
कार्यक्रम की सफलता के लिए बाबा बंदा सिंह बहादुर गतका अखाड़ा के सदस्यों ने पूर्वसंध्या पर एक बैठक का आयोजन किया. इस बैठक की अध्यक्षता महासचिव जसवंत सिंह जस्सू ने की. बैठक में विभिन्न सब-कमिटियों का गठन किया गया और सभी सदस्यों को उनकी जिम्मेदारियाँ सौंपी गई. पोस्टर भी जारी किया गया ताकि प्रतियोगिता की जानकारी सभी तक पहुँच सके.
खेल प्रतियोगिता में शामिल प्रमुख सदस्य
इस आयोजन में जसवंत सिंह जस्सू के नेतृत्व में सुखवंत सिंह सुक्खू, गुरशरण सिंह, कृपाल सिंह, बलजीत संसोआ जैसे मेंटर्स की टीम सक्रिय रूप से भूमिका निभाएगी. इसके अलावा, करणवीर सिंह, जीवनजोत सिंह, मनिंदर सिंह, हरप्रीत सिंह हनी, त्रिलोक सिंह, गगनदीप सिंह, भवनीत सिंह, लवप्रीत सिंह, परविंदर सिंह, तरनप्रीत कौर, सिमरनप्रीत कौर, हरप्रीत कौर और जोगिंदर सिंह भी आयोजन में अपनी भूमिका निभाएंगे.
खेलों का इतिहास और आयोजन
इस आयोजन में हिस्सा लेने वाले बच्चों को होला-महल्ला खेलों का ऐतिहासिक महत्व भी बताया जाएगा. जसवंत सिंह जस्सू ने बताया कि यह खेल प्रतियोगिता रविवार को सुबह 9 बजे से शुरू होगी और खिलाड़ियों का रिपोर्टिंग टाइम सुबह 8:30 बजे होगा.
प्रतियोगिता के दौरान खेले जाने वाले खेल
प्रतियोगिता के दौरान कई प्रकार के खेल आयोजित किए जाएंगे. इनमें 100 मीटर, 50 मीटर, रिले दौड़, बाधा दौड़ शामिल हैं. छोटे बच्चों के लिए फन गेम्स और महिलाओं के लिए उपयुक्त खेल भी होंगे. इसके अलावा, धार्मिक प्रश्नोत्तरी का आयोजन भी किया जाएगा, ताकि बच्चों को अपने धर्म से जुड़ी जानकारी मिले.
सिख अभिभावकों से अपील
जसवंत सिंह जस्सू ने जमशेदपुर के सभी सिख अभिभावकों से अपील की है कि वे अपने बच्चों को इस खेल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रेरित करें और उन्हें स्वयं खेल स्थल तक लेकर आयें.ध्यान देने योग्य बात यह है कि यह प्रतियोगिता पिछले सात वर्षों से ‘होला-महल्ला’ के नाम से आयोजित की जा रही है. इस आयोजन में केवल सिख बच्चे ही भाग ले सकते हैं, और प्रत्येक वर्ष जमशेदपुर के सिख समुदाय के लोग उत्सुकता से इसमें भाग लेते हैं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।