उदित वाणी, जमशेदपुर: लोक आस्था के महापर्व छठ के मौके पर हर कोई सेवा को तैयार रहता है. छठ ही एक ऐसा पर्व है, जिसमें आस्था पूर्ण रूप से झलकती है और हर कोई सेवा करने को तैयार रहता है.
यह पर्व खास तौर पर बिहार और यूपी में मनाया जाता है और बिहार का ही एक अंग होने के कारण झारखंड में भी काफी संख्या में लोग छठ पर्व मनाते हैं. इस मौके पर विभिन्न संगठनों द्वारा शिविर लगाकर व्रतियों की सेवा की जाती है.
ऐसे में शहर में हिन्दू-मुस्लिम भाईचारे के मिसाल भी देखने को मिली. छठ पर्व के मौके पर मुस्लिम समुदाय के लोगों के साथ ही राजस्थान शिव मंदिर समिति और अन्य ने भी शिविर का आयोजन कर व्रतियों की सेवा की।
राजस्थान शिव मंदिर ने व्रतियों की सहायतार्थ लगाया शिविर
चार दिवसीय लोक आस्था के महापर्व सूर्य षष्ठी के चौथे दिन शहर की 96 वर्ष पुरानी धार्मिक संस्था श्री राजस्थान शिव मंदिर, जुगसलाई द्वारा एम ई स्कूल रोड में राजस्थान सेवा सदन के सामने सेवा शिविर लगाया गया.
इस दौरान श्रद्धालुओं के बीच आम का दातुन, केला, पेयजल, चाय, बिस्कुट एवं बुंदिया प्रसाद का वितरण किया गया. इस शिविर में अरुण अग्रवाल, पवन सिंगोदिया, सांवर लाल शर्मा, दीपक अग्रवाल रामूका, कैलाश अग्रवाल, बनवारी लाल खंडेलवाल, दीपक बीदासरिया, राजेश गोयल, अजय, विजय अग्रवाल, सीताराम भरतिया, राजकुमार जैन, गणेश दायमा, बनवारी सरवा, राजेश आदि मौजूद रहे.
मुस्लिम समाज, ह्यूमन वेलफेयर और शांति समिति ने लगाया सहायता शिविर
ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट एवं आजाद नगर थाना शांति समिति की तरफ से आजाद नगर थाना क्षेत्र के पंप हाउस छठ घाट आने वाले छठ व्रतियों की सेवा के लिए जीसू भवन के पास हेल्प डेस्क लगाया गया. इस शिविर में फर्स्ट एड, एंबुलेंस और शुद्ध पेयजल की व्यवस्था थी. आपातकालीन परिस्थिति के लिए निःशुल्क वाहन एवं एंबुलेंस भी उपलब्ध था.
इस दौरान छठ घाट का निरीक्षण करने पहुंची उपयुक्त विजया जाधव, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर नंदकिशोर लाल, मानगो नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी सुरेश प्रसाद ने उनकी सराहना की. आजाद नगर थाना प्रभारी नरेश प्रसाद सिन्हा एवं आजाद नगर थाना छठ घाट पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी शादाब अनवर ने मुस्लिम समाज की ओर से इस तरह के सेवा शिविर की प्रसंशा की.
आज छठ पूजा के दौरान इंटेकवेल घाट पर एक छठव्रती चकराकर बेहोश हो गई थीं. संस्था के वाहन से उन्हें उनके घर तक पहुंचाया, वहीं एक अन्य व्रती को चोट लगने पर प्राथमिक चिकित्सा सहायता दी गई.
शिविर में आजाद नगर थाना शांति समिति के सचिव मुख्तार आलम खान, ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट के अध्यक्ष मतिनुल हक अंसारी, हाजी अयूब अली, हाजी मोहम्मद सिद्दीक अली, हाजी सैयद मंजर अमीन, हाजी अब्दुल, हफीज मास्टर बदरू, एक्टिव बॉयज क्लब के राजू गोराई, सैयद आसिफ अख़्तर, शाहिद परवेज़, मोइनुद्दीन अंसारी, ताहिर हुसैन, मोहम्मद एजाज अंसारी, अफताब आलम, मीनू खान, राजू गोराई, दुर्गा पूजा समिति के लाइसेंसी सुरेंद्र शर्मा और प्रमोद गोराई उपस्थित रहे.
बागबेड़ा में महासर माता परिवार ने की श्रद्धालुओं की सेवा
छठ पर्व के मौके पर महासर माता परिवार जमशेदपुर के द्वारा बागबेड़ा छठ घाट रोड में शिविर लगाकर श्रद्धालुओं की सेवा की गयी. समाजसेवी दीपक भालोटिया के सहयोग से आयोजित शिविर में चाय, कॉफ़ी, बिस्कुट, पानी की उत्तम व्यवस्था की गयी थी. इस अवसर पर प्रदीप मित्तल, संगीता मित्तल, गणेश भालोटिया, विजय भालोटिया. कोमल भालोटिया, जय प्रकाश मित्तल आदि का मौजूद रहे.
शिव हनुमान मंदिर समिति और राकांपा ने लगाया सेवा शिविर
सूर्य उपासना एवं लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के मौके पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी एवं स्री श्री शिव हनुमान मंदिर सेवा समिति के अध्यक्ष विवेक सिंह (अधिवक्ता) के द्वारा सेवा शिविर लगाया गया.
इस शिविर में श्रद्धालुओं के बीच पूजन सामग्री के रूप में अगरबत्ती, कपूर, जलावन के लिए आम की लकड़ी, माचिस, गाय का शुद्ध दूध एवं चाय-बिस्किट का वितरण किया गया.
मौके पर राहुल सिंह, दीपक मजूमदार, सौरभ सिंह, शेखर निगम, कन्हाई गोराई, शुभम कुमार, शुभोदीप बोस, रणबीर, शेेखर कुमार, विकास, नितेश, राजशेखर, सत्यम ओझा, सुभाष, संजय आदि सदस्य उपस्थित थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।