उदित वाणी, जमशेदपुर: लोयोला स्कूल टेल्को में सत्र 2025-2026 के लिए आयोजित हिंदी इलोक्यूशन और इंट्राक्लास कोरल रीसिटेशन प्रतियोगिता ने नन्हें और युवा विद्यार्थियों की प्रतिभा, भाषा क्षमता और आत्मविश्वास को मंच प्रदान किया. प्रतियोगिता का उद्देश्य न केवल हिंदी साहित्य के प्रति रुचि जागृत करना था, बल्कि वक्तृत्व कला के ज़रिये छात्रों के व्यक्तित्व विकास को भी बल देना था.
छात्रों की भाषाई प्रतिभा का जीवंत प्रदर्शन
विभिन्न कक्षाओं के छात्रों ने अलग-अलग श्रेणियों में भाग लिया. कहानी सुनाना, हास्य कविता, वीर रस कविता, महान व्यक्तित्वों पर भाषण, एक्सटेम्पोर जैसे विषयों में चार-चार प्रतिभागियों ने शीर्ष स्थान के लिए प्रतिस्पर्धा की. उनकी प्रस्तुति, विषय चयन और भाव-व्यक्ति का मूल्यांकन शिक्षिकाओं लक्ष्मी, दीप्ति और कंचन ने निष्पक्ष रूप से किया.
विद्यालय प्रशासन की गरिमामयी उपस्थिति
कार्यक्रम को विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती चरंजीत ओहसन, प्रशासक फादर जेरी डिसूजा और वरिष्ठ समन्वयक श्रीमती रेशमा रोड्रिग्स सहित समर्पित हिंदी शिक्षकों की उपस्थिति ने गरिमा प्रदान की. इन सभी की प्रेरणादायक मौजूदगी ने कार्यक्रम में उत्साह का संचार किया.
विजेताओं की सूची में चमके ये नाम
अक्षिता अग्रवाल, समिक्षा पांडे, राघव अग्रवाल, एलियाना जैस्मिन सोरेन, आरव सिन्हा, उपासना घोष, आस्था कुमारी सॉ, आकांक्षा लक्ष्मी, कविश, आद्या दास, अंश, श्रेया साहू, अभिजीत कुमार सिंह, नेहा रानी साहू, आयशा सैनी, हर्षित कुमार, सुष्मिता पाल, प्रज्ञवल प्रसाद, रितिका गोराई, अर्पिता, यशस्वी और अजका असीया अली जैसे प्रतिभाशाली छात्रों ने पुरस्कार प्राप्त किए.
‘लिटिल वॉयसस, बिग ड्रीम्स’: नन्हें कलाकारों की कोरल प्रस्तुति
UKG से कक्षा 3 तक के छात्रों ने इंट्राक्लास कोरल रीसिटेशन प्रतियोगिता में भाग लेकर अपनी आवाज़, आत्मविश्वास और मंच पर प्रस्तुति की कला का अद्भुत परिचय दिया. निर्णायकों — कंचन तिर्की, सोनी और दीप्ति सुरिन — ने बच्चों की प्रस्तुति को सराहते हुए उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं.
प्रशासक फादर जेरी का संदेश
फादर जेरी ने सभी छात्रों के कठिन परिश्रम और रचनात्मक प्रयासों की प्रशंसा की. उन्होंने इस कार्यक्रम को भाषाई उत्कृष्टता और वक्तृत्व कला का उत्सव बताते हुए विद्यार्थियों की प्रतिभा की सराहना की और विद्यालय की भाषा-संवर्धन की प्रतिबद्धता को रेखांकित किया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।