किसी भी तरह की अनहोनी रोकने के लिए की गई हैं पुख्ता इंतजाम
उदित वाणी, रांची: 10 जून को जुमे की नमाज के बाद शहर में उत्पात मचाए जाने के बाद इस शुक्रवार को होने वाले जुमे की नमाज को लेकर रांची पुलिस हाई अलर्ट पर है.
बताया गया है कि खुफिया रिपोर्ट के अनुसार इस जुमे के बाद महिलाओं को आगे करके शहर में जुलूस निकाला जा सकता है और रांची पुलिस किसी भी तरह की अनहोनी से निपटने के लिए पूरी तरह से सतर्क हो गई है.
कई इलाकों को सील कर दिया गया है। कई मंदिरों के पास बैरिकेटिंग करके बिशेष सुरक्षा के इंतजाम किया गया है. मेन रोड में बज्र वाहन, वाटर कैनन, आंसू गैस के गोले व रबर बुलेट की पर्याप्त व्यवस्था की गई है.
शहर में प्रवेश स्थल से लेकर शहर के अंदर भी बैरिकेटिंग करके पुलिस द्वारा जांच की जा रही है. पुलिस लाइन में हेलमेट व बॉडी प्रोटेक्टर रख दिया गया है तथा जो भी जवान जुमे की नमाज के दौरान ड्यूटी पर रहेगा उसे हेलमेट व बॉडी प्रोटेक्टर दिया जाएगा.
रांची रेंज के डीआइजी अनीश गुप्ता व एसएसपी सुरेन्द्र कुमार झा ने जवानों को ब्रीफिंग भी किया और उन्हें बताया कि नमाज के वक्त उन्हें कैसे ड्यूटी करनी है. किसी प्रकार की सूचना मिलने पर सबसे पहले कंट्रोल रुम को सूचना देनी है.
शुक्रवार को किसी भी जगह लोगों को एक साथ खड़ा होने नहीं देना है. तुरंत भीड़ को हटा देना है. वहीं गुरुवार को मेन रोड में रैफ के जवानों ने फ्लैग मार्च किया और जवानों ने लोगों से कहा कि कहीं भी मजमा नहीं लगाना है. मजमा लगाते पकड़ा गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
हर इलाके के थानेदारों को भी सर्तक रहने का आदेश दिया गया है. शहर में अलग अलग पोस्ट बनाकर पदाधिकारियों को तैनात किया गया है. शहर के संवेदनशील इलाकों में बड़ी संख्या में स्थानीय पुलिस के अलावा झारखण्ड जगुआर व रैफ की तैनाती की गयी है तथा पूरी रात जवानों को गश्त लगाने का आदेश दिया गया है.
मुस्लिम संगठनों ने भी की है शांति बहाल रखने की अपील
दूसरी तरफ अंजुमन इस्लामिया, डोरंडा सेन्ट्रल मुहर्रम कमिटी सरीखे संगठनों ने लोगों से जुमे की नमाज के बाद अपने घरों में ही रहने की अपील की है. अपील में साफ़ तौर पर कहा गया है कि किसी भी हाल में सोशल मीडिया के फैलाए जा रहे अफवाहों पर ध्यान नहीं दें. किसी भी जुलूस में शामिल नहीं होने व यथासंभव नमाज अपने-अपने घरों में अता करने को कहा गया है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।