उदित वाणी, जमशेदपुर: हेल्पिंग हैंड्स फाउंडेशन (HHF) ने 23 फरवरी 2025 को जमशेदपुर के माइकल जॉन ऑडिटोरियम में चौथा गोल्डन एजर जंक्शन का आयोजन किया. इस भव्य कार्यक्रम में लगभग 200 वरिष्ठ नागरिकों ने भाग लिया. कार्यक्रम ने बुजुर्गों को एक नई ऊर्जा और उमंग से भर दिया, जिसमें विभिन्न खेल, प्रश्नोत्तरी, संगीत, नृत्य और गायन जैसे आयोजन शामिल थे.
बुजुर्गों के लिए नृत्य और नाटक का आनंद
कार्यक्रम का एक प्रमुख आकर्षण था बुजुर्गों द्वारा पुराने गानों पर नृत्य प्रस्तुत किया जाना. साथ ही, रोटरैक्ट क्लब के युवाओं द्वारा प्रस्तुत नाटक को भी दर्शकों ने खूब सराहा. इस आयोजन ने बुजुर्गों को न सिर्फ शारीरिक रूप से सक्रिय किया बल्कि मानसिक रूप से भी प्रसन्न किया.
सम्मानित अतिथि और उनकी सराहना
मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रही जमशेदपुर की एसडीओ शताब्दी मजूमदार, विशिष्ट अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता पूरबी घोष और अखिल भारतीय वरिष्ठ नागरिक संघ के अध्यक्ष शिवपूजन सिंह ने इस सराहनीय पहल की प्रशंसा की. उन्होंने इस तरह के आयोजनों को समाज में बुजुर्गों के प्रति सम्मान और प्रेम को बढ़ावा देने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया.
संस्था की मिशन और योगदान
HHF के संस्थापक प्रवीण श्रीवास्तव ने इस आयोजन के माध्यम से संस्था की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला. उन्होंने बताया कि हेल्पिंग हैंड्स फाउंडेशन बुजुर्गों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए निरंतर कार्यरत है. इस कार्यक्रम में संस्था की निर्देशिका विनीता श्रीवास्तव, ट्रस्टी अरविंद कुमार और मनीष कुंदलिया सहित संस्था के कई समर्थक उपस्थित थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।