उदित वाणी, मुम्बई: हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2022-23 में जमशेदपुर एफसी की अपनी पहली जीत की तलाश जारी है, क्योंकि लेकिन उसे शनिवार 22 अक्टूबर को मुम्बई फुटबॉल एरिना में मेजबान मुम्बई सिटी एफसी से 1–1 ड्रा खेलना पड़ा. अपने मैदान पर पहला ड्रा खेलने के बाद मुख्य कोच डेस बकिंघम के आइलैंडर्स तीन मैचों में एक जीत और दो ड्रा से पांच अंक लेकर तालिका में तीसरे दूसरे स्थान पर आ गए हैं.वहीं, जमशेदपुर लगातार दूसरे मैच में भी जीत से वंचित रह गई है. मुख्य कोच ऐडी बूथरायड के रेड माइनर्स दो मैचों में एक ड्रा और एक हार के बाद दसवें स्थान पर बने हुए हैं.
मैच का पहला गोल आठवें मिनट में आया, जब विंगर लल्लियांजुआला छंगटे ने कमाल की फिनिशिंग करते हुए मुम्बई सिटी को 1-0 की शुरुआती बढ़त दिला दी. बॉक्स के बाहर अटैकिंग थर्ड में मोरोक्कन मिडफील्डर अहमद जहौह ने अपने साथ लगे विपक्षी खिलाड़ी को छकाने के बाद दाहिनी तरफ बॉक्स के अंदर ग्रेग स्टीवर्ट को थ्रू-पास दिया। इसके बाद स्कॉटिश स्ट्राइकर ने नीचे रहता हुआ एक बेहतरीन क्रॉस डाला, जिसे छंगटे ने गोलपोस्ट की दिशा दिखाकर अपना काम पूरा किया.
12वें मिनट में नाईजीरियाई स्ट्राइकर डेनियल चीमा चुक्वू ने हैडर से गोल करके जमशेदपुर एफसी को 1-1 की बराबरी पर ला दिया. दाहिने फ्लैंक पर साइडलाइन से ब्राजीली मिडफील्डर वेलिंगटन सिरिनो प्रियोरी ने एक लम्बा थ्रो बॉक्स के अंदर फेंका, जिसे ऑस्ट्रेलियाई फॉरवर्ड हैरी सॉयर अपनी लम्बाई का फायदा उठाते हुए हैडर करके अपने साथी स्ट्राइकर चुक्वू के लिए गेंद बनाई. नाईजीरियाई स्ट्राइकर ने शक्तिशाली हैडर लगाकर गेंद को गोलजाल में उलझाने में कोई गलती नहीं की और मुम्बई सिटी के गोलकीपर पूरबा लछेन्पा बेबस होकर गेंद को देखते रह गए.
हीरो आईएसएल में यह दोनों टीमें के बीच 11वां मैच था, जिसमें यह तीसरा ड्रा रहा। आइलैंडर्स ने तीन जीते हैं, जबकि रेड माइनर्स ने पांच जीते हैं. मुम्बई फुटबॉल एरिना में आज जमशेदपुर एफसी ने चौथा मैच खेला और पहली बार ड्रा खेला। इससे पहले उसे दो में जीत मिली और एक में हार का सामना करना पड़ा है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।