उदितवाणी, जमशेदपुर: हीरो इलेक्ट्रिक स्कूटी के नये शोरूम मेसर्स स्वास्तिक मोटर्स का उदघाटन रविवार को जुगसलाई के डिस्पेंसरी रोड में हुआ. शोरूम का उदघाटन जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो ने किया. शोरूम के संचालक सुरेश हरनाथका ने बताया कि इस शोरूम से जुगसलाई, बागबेड़ा, स्टेशन रोड, हाता और जादूगोड़ा क्षेत्र के निवासियों को विक्रय एवं सर्विस की सुविधा प्रदान की जाएगी. उन्होंने बताया कि हीरो इलेक्ट्रिक के सभी मॉडल यहां उपलब्ध है. मौके पर इंदर अग्रवाल,दिलीप गोयल ,संतोष खेतान, सुशील चाचरा, राधेश्याम अग्रवाल, नरेश हरनाथका, मनोज हरनाथका, राजेश हरनाथका, ब्रजेश हरनाथका एवं आनंद हरनाथका मौजूद थे.
दो तरह की स्कूटी
शोरूम में दो तरह के इलेक्ट्रिक वेहिकल उपलब्ध है. एक सिंगल बैटरी वाली और दूसरी डबल बैटरी वाली. सिंगल बैटरी वाली स्कूटी एक बार चार्ज होने के बाद 70 किलोमीटर और डबल बैटरी वाली स्कूटी 140 किलोमीटर चलेगी. इसे चार्ज कराने के लिए किसी चार्जिंग स्टेशन में जाने की जरूरत नहीं है. जैसे हम मोबाइल चार्ज करते हैं, वैसे इसकी बैटरी को चार्ज कर सकते है. हरनाथका ने बताया कि हीरो ने काफी रिसर्च और फीडबैक के आधार पर इसे लांच किया है. बैटरी पोर्टेबल है, जिसे निकालकर भी चार्ज किया जा सकता है. इसका ऑन रोड प्राइस 82 हजार से लेकर एक लाख 6 हजार रूपए के बीच है.
15 दिसंबर तक गाड़ी की एसेसरी फ्री
सुरेश हरनाथका ने बताया कि शोरूम के उदघाटन के साथ ही अभी खरीद पर एसेसरी फ्री मिलेगा. यह ऑफर 15 दिसंबर तक चलेगा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।