उदित वाणी, रांची: भाजपा द्वारा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को यह कहे जाने पर कि ईडी के डर से राज्य में दो बिल लाया गया. उन्होंने कहा कि ईडी, सीबीआई से वे नहीं डरते हैं.
उन्होंने सदन के अंदर भाजपा को चेताया और कहा कि जेल में रहकर भी भाजपा का सूपड़ा साफ कर देंगे. आपलोगों को जितना षड्यंत्र करना है. करते रहिये. उन्होंने कहा कि भाजपा सामंती सोच की पार्टी है. इनके मुखिया देश के प्रधानमंत्री फोन पर धमकी देते हैं। ये मॉब लिंचिंग करने वाले लोग हैं.
बिल पारित होने पर जमकर की गई आतिशबाजी, उड़े अबीर-गुलाल
1932 खतियान आधारित स्थानीयता व आरक्षण संबंधी विधेयक पारित होने के बाद विधानसभा परिसर समेत मुख्यमंत्री आवास में जमकर फोड़े गये पटाखे.
आतिशबाजी के साथ उड़े अबीर गुलाल। वहीं चौक-चौराहों में ढोल-नगाड़े व अन्य पारम्परिक वाद्य यंत्र बजाकर जमकर मनाई गयी खुशी. केंद्रीय सरना समिति सरना प्रार्थना सभा ने मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन का जोरदार स्वागत व अभिनंदन किया और जयकारे के साथ अबीर गुलाल लगाकर खुशियों को इजहार किया गया.
झारखंड के लिए खास दिन है 11 नवंबर
मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड के लिए 11 नवंबर का दिन बेहद खास और ऐतिहासिक है. 11 नवंबर 1908 को ही छोटानागपुर टेनेंसी एक्ट वजूद में आया था.
वहीं पिछले वर्ष 11 नवंबर को झारखंड विधानसभा में सरना अलग धर्म के विधेयक को पारित कर केंद्र सरकार को भेजा गया था और एक बार फिर आज 1932 खतियान आधारित स्थानीयता और नियुक्ति तथा सेवाओं में आरक्षण वृद्धि का विधेयक झारखंड विधानसभा से पारित किया गया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।