उदित वाणी, रांची: झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में हेमंत सोरेन का शपथ ग्रहण समारोह 28 नवंबर को आयोजित होगा। समारोह रांची के मोरहाबादी मैदान में दिन के 11.30 बजे होगा।
इस दिन मुख्यमंत्री के साथ कुछ अन्य मंत्री भी शपथ ले सकते हैं।
समारोह में हिस्सा लेने के लिए राहुल गांधी, लालू यादव, तेजस्वी यादव, ममता बनर्जी, अरविंद केजरीवाल, सीपीआईएमएल के राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य समेत तमिलनाडु, दिल्ली, पंजाब, कर्नाटक, हिमाचल प्रदेश, तेलंगाना और जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री को आमंत्रण भेजा जायेगा ।
शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों को लेकर सोमवार को रांची के उपायुक्त और अन्य अधिकारियों ने मोरहाबादी मैदान का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने समारोह में आने वाले अतिथियों के लिए की जा रही व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
अधिकारियों ने वाहन व्यवस्था, खानपान, मेहमानों के ठहरने की सुविधाएं, समारोह के दौरान दूसरे राज्यों से आने वाले मेहमानों के आवागमन, वीआईपी गाड़ियों की मूवमेंट सहित अन्य महत्वपूर्ण व्यवस्थाओं को लेकर आवश्यक निर्देश दिए। समारोह में आने वाले मेहमानों का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया जाएगा।
मालूम हो की हेमंत सोरेन झारखंड में मुख्यमंत्री के रूप में चौथी बार शपथ लेने वाले पहले नेता होंगे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।