उदित वाणी, जमशेदपुर: जनता दल के जिला प्रवक्ता आकाश शाह ने जमशेदपुर में हेलमेट चेकिंग के दौरान पुलिस द्वारा आम जनता के साथ की जा रही बर्बरता और अमानवीय व्यवहार की कड़ी निंदा की है. उन्होंने प्रेस बयान में कहा कि पिछले कुछ दिनों से यह देखा जा रहा है कि सड़कों पर हेलमेट चेकिंग के दौरान पुलिस बिना वजह लोगों को रोक कर उन्हें परेशान कर रही है और अपराधियों की तरह उनका व्यवहार किया जा रहा है.
दुर्घटनाओं को बढ़ावा दे रही है पुलिस की कार्रवाई
शाह ने कहा कि प्रशासन का उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं को रोकने का है, लेकिन सख्त वाहन चेकिंग के कारण अब यह मुहिम उल्टा दुर्घटनाओं का कारण बन रही है. लोग चेकिंग से बचने के लिए गाड़ी से डिसबैलेंस होकर हादसों का शिकार हो रहे हैं, जिससे पुलिस के प्रति जनता में नकारात्मक भावना उत्पन्न हो रही है.
पर्व-त्योहारों के दौरान वाहन चेकिंग पर आपत्ति
आकाश शाह ने यह भी आरोप लगाया कि पर्व और त्योहारों के दौरान पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग में कोई रियायत नहीं दी जा रही है. आपातकालीन कार्य से बाहर निकलने वाले लोगों को भी पुलिस चेकिंग के दौरान रोक कर प्रताड़ित कर रही है. उन्होंने इस स्थिति को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताया.
हेलमेट पहनने वालों को भी नहीं छोड़ा
आकाश शाह ने कहा कि हैरानी की बात यह है कि हेलमेट पहनकर गाड़ी चलाने वालों को भी रोक लिया जाता है और वाहन के सभी कागजात प्रस्तुत करने पर उनसे बदसलूकी की जाती है. उन्होंने बताया कि साकची गोलचक्कर, मानगो चौक, बिष्टुपुर और आदित्यपुर ब्रिज जैसे प्रमुख स्थानों पर पुलिस द्वारा बर्बरता की घटनाएं सामने आईं, जिनमें एक महिला भी घायल हो गई.
एसपी से अनुरोध
आकाश शाह ने जिला पुलिस अधीक्षक से अनुरोध किया कि वे इस मुद्दे को संज्ञान में लेकर पुलिस और जनता के बीच मित्रवत संबंध स्थापित करने की दिशा में कदम उठाएं. साथ ही, सड़कों पर वाहन चेकिंग की प्रक्रिया में आवश्यक बदलाव लाने की भी मांग की.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।