उदित वाणी: कांड्रा: शुक्रवार को सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत जिला परिवहन पदाधिकारी सरायकेला-खरसावां गिरजा शंकर महतो के नेतृत्व में कांड्रा चौक पर जागरूकता अभियान चलाया गया. इस दौरान बिना हेलमेट और बिना सीट बेल्ट दोपहिया और चारपहिया वाहन चालकों को गुलाब का फूल भेंट कर उनकी गलतियों से अवगत कराया गया. साथ ही उन्हें भविष्य में इन नियमों का पालन करने की सलाह दी गई.
हेलमेट और सीट बेल्ट के महत्व पर जोर
अभियान के दौरान हेलमेट पहनने के बावजूद उसे ड्राइविंग के समय सही तरीके से इस्तेमाल न करने वालों को चेतावनी दी गई. मोटर व्हीकल एक्ट के तहत जुर्माने के प्रावधानों की जानकारी दी गई और सीट बेल्ट न लगाने वाले चालकों को दुर्घटनाओं के संभावित खतरों से अवगत कराया गया. करीब 80 बाइक सवारों को रोककर सड़क सुरक्षा नियमों की विस्तृत जानकारी दी गई.
अभिभावकों के लिए अपील
जिला परिवहन पदाधिकारी ने इस अवसर पर कहा कि कम उम्र के बच्चों का बिना ड्राइविंग लाइसेंस और हेलमेट के वाहन चलाना एक गंभीर अपराध है. उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि जब तक बच्चे निर्धारित उम्र के नहीं हो जाते, उन्हें किसी भी सूरत में बाइक या अन्य वाहन न चलाने दें. इसके अलावा, उन्होंने ड्राइविंग के दौरान मोबाइल का उपयोग और हेडफोन पर गाने सुनने जैसे खतरनाक आदतों से बचने की सलाह दी.
बच्चों और अन्य वाहन चालकों को चेतावनी
अभियान में शामिल मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर रवि प्रसाद, दिलीप कुमार और सड़क सुरक्षा समिति के सदस्यों ने पुलिसकर्मियों और अधिवक्ताओं को भी बिना हेलमेट वाहन चलाने पर टोका और सचेत किया. कई कम उम्र के बच्चों ने अपनी गलती स्वीकार की और भविष्य में नियमों का पालन करने का संकल्प लिया.
इस पहल से सड़क पर सुरक्षा नियमों का महत्व समझाने और दुर्घटनाओं को रोकने का उद्देश्य है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।