the_ad id="18180"]
उदित वाणी, जमशेदपुर: रंभा कॉलेज ऑफ नर्सिंग और रंभा कॉलेज ऑफ एजुकेशन की ओर से गुरुवार को विश्व हृदय दिवस के अवसर पर ह्रदय जांच शिविर का आयोजन किया गया.
शिविर में रंभा महाविद्यालय के सभी शिक्षक, विद्यार्थी और आसपास के लोगों ने रक्तचाप, मधुमेह की जांच कराई। यह कैंप रोटरी क्लब ऑफ फेमिना जमशेदपुर की ओर से आयोजित किया गया था.
कॉलेज के सचिव गौरव कुमार बचन ने कहा कि आज की भागती-दौड़ती जिंदगी में हृदय को स्वस्थ रखना बहुत बड़ी चुनौती बन चुकी है. शिविर में रोटरी क्लब की ओर से ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉ. पी एन राजलक्ष्मी, मीना बागली, मोनीदीपा, सीमा झा उपस्थित थीं.
कैंप को सफल रूप से संचालित करने के लिए प्राचार्या डॉ कल्याणी कबीर, असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ भूपेश चंद्र, असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. दिनेश कुमार, जयश्री पंडा, गंगा भोला, सुमन लता, अमृता सुरेन, मंजू गगराई, ऐश्वर्या कर्मकार, सूरज कुमार, राधे दि की महत्वपूर्ण भूमिका रही.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।
Advertisement
<