उदित वाणी, रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खनन पटटा व शेल कंपनियों के मामले में मंगलवार को झारखंड हाईकोर्ट के अलावा सुप्रीम कोर्ट में भी सुनवाई होगी. प्राप्त जानकारी के अनुसार सुप्रीम कोर्ट में पूर्वाहन 10 बजे व झारखंड हाईकोर्ट में पूर्वाहन 11 बजे सुनवाई होगी. ज्ञात हो कि शिवशंकर शर्मा द्वारा मुख्यमंत्री सोरेन के खनन पटटा आवंटन मामले में उनकी विधानसभा की सदस्यता रद्य करने व मुख्यमंत्री के शेल कंपनियों की सीबीआई जांच कराने का आग्रह करते हुए हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई है और हाईकोर्ट में जनहित याचिका की मेंटेनेबिलिटी को लेकर सुनवाई की जा रही है. वहीं मुख्यमंत्री व राज्य सरकार द्वारा सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी दायर करके हाईकोर्ट में सुनवाई रोकने और जनहित याचिका को निरस्त करने का आग्रह किया गया है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।