उदित वाणी, जमशेदपुर: अमन वेलफेयर सोसाइटी के तत्वावधान में मानगो के आजादनगर रोड नं 2 स्थित सिमस नर्सिंग होम और रिसर्च सेंटर में एक दिवसीय स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में हार्ट, फेफड़े, आंख, दांत और स्त्री रोग जैसी विभिन्न बीमारियों की निशुल्क जांच की गई. शिविर में लगभग 380 जरूरतमंद लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया.
समारोह का उद्घाटन
स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन समाजसेवी रहमत सईद हन्ने और डॉ. अफरोज शकील ने फीता काटकर किया. उद्घाटन के बाद कार्यक्रम का भव्य रूप से आरंभ हुआ. शिविर में आने वाले लोगों को शहर के मशहूर कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. पार्थो चौधरी ने संबोधित करते हुए स्वास्थ्य के महत्व पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि आज के समय में खानपान पर ध्यान देना आवश्यक है. देर रात भोजन करने से बचने और अधिक पैदल चलने की आदत डालने की सलाह दी. उनका मानना था कि एक स्वस्थ व्यक्ति ही एक स्वस्थ समाज का निर्माण कर सकता है.
विशेषज्ञ डॉक्टरों की सेवा
इस शिविर में प्रमुख रूप से डॉ. रीचा अग्रवाल, डॉ. अरविंद कुमार, डॉ. मतीन अहमद खान सहित अन्य विशेषज्ञ डॉक्टरों ने अपनी सेवाएं दीं. शिविर के आयोजन में अहम योगदान मो. शाहिद, डॉ. अफरोज शकील, राहत सईद और शहरोज शकील का रहा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।