उदितवाणी जमशेदपुर : हरियाणा के यमुनानगर थाना की पुलिस टीम ने रविवार की देर रात गोविंदपुर थाना छेत्र के कामधेनु अपार्टमेंट में छापेमारी कर धोखाधड़ी करने के मामले में जगजीत कौर उर्फ जश्न को गिरफ्तार किया है. गोविंदपुर पुलिस के सहयोग से जगजीत कौर को गिरफ्तार कर पुलिस सोमवार को कोर्ट लेकर गयी. यहां से ट्रांजिट रिमांड पर उसे लेकर हरियाणा जायेगी. पुलिस का कहना है कि घटना में पति सुनिल कपूर भी आरोपी है, लेकिन रविवार की देर रात वह घर पर नहीं था. इस कारण से पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर पायी है. यमुनानगर पुलिस का कहना है कि दोनों के खिलाफ 2021 में धोखाधड़ी करने का एक मामला दर्ज कराया गया था. इस मामले में दोनों आरोपियों के खिलाफ कोर्ट से गिरफ्तारी का वारंट निकला हुआ था. वारंट का ही तमिला करने हरियाणा पुलिस टीम रविवार को जमशेदपुर पहुंची थी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।