जमशेदपुर : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर सोनारी के निवासी हरेराम दास ने स्वच्छता के प्रति एक अनोखी पहल की है। उन्होंने अपनी मोटरसाइकिल को स्वच्छता मोटरसाइकिल में तब्दील कर साल भर स्वच्छता का प्रचार-प्रसार करने का संकल्प लिया है।
मानगो के गांधी मैदान में आयोजित एक समारोह में भाजपा नेता विकास सिंह ने इस स्वच्छता मोटरसाइकिल का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जयंती और पुण्यतिथि के दिन माल्यार्पण करने के लिए यहां नेताओं और अधिकारियों का तांता लगा रहता है, लेकिन यह संकल्प केवल जयंती के दिन ही लिया जाता है, और इसके बाद लोग इसे भूल जाते हैं। मानगो की सफाई की स्थिति इस बात का प्रमाण है कि हम अपने संकल्प को भूल जाते हैं। विकास सिंह ने हरेराम दास को पुष्प हार पहनाकर सम्मानित किया और कहा कि उनकी यह पहल स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने में मददगार होगी।
हरेराम दास ने मोटरसाइकिल में झाड़ू, डस्टबिन, कुदाल, बेलचा और हवा भरने वाली मशीन जैसी सामग्री लगाई है, ताकि वे आम लोगों के बीच स्वच्छता का संदेश पहुंचा सकें। उद्घाटन समारोह में हरेराम दास के साथ विकास सिंह, अमरिंदर पासवान, अजय लोहार, राम सिंह कुशवाहा, अमित कुमार, बंटी खान और अतानु हजारे समेत कई अन्य लोग उपस्थित थे।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।